गुरुवार को रहा दिल्ली का सबसे गर्म दिन, अगले चार दिनों तक लगेंगे लू के थपेड़े
राजधानी के सभी मौसम केंद्रों की अपेक्षा पालम वेधशाला में सबसे ज्यादा 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
नई दिल्ली: मई का महीना चल रहा है और तापमान भी अपना प्रकोप दिखा रहा है. राजधानी दिल्ली में तो गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को राजधानी में तापमान 42.7 डिग्री पहुंच गया. बता दें कि गुरुवार का दिन इस सीजन का सबसे अधिक तापमान (42.7 डिग्री) वाला दिन था.
राजधानी के सभी मौसम केंद्रों की अपेक्षा पालम वेधशाला में सबसे ज्यादा 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि अभी दिल्ली में अगले कुछ दिन मौसम करवट ले सकता है.
Season's highest temperature of 44.1 degree Celsius was recorded at Palam,Delhi today: Dr Kuldeep Srivastava, Head Regional Weather forecasting Centre (RWFC), Delhi
— ANI (@ANI) May 21, 2020
इससे पहले मौसम विभाग ने बताया था कि अगले कुछ दिन दिल्ली में लू चल सकती है.मौसम का पूर्व अनुमान लगाने वाली कंपनी स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले चार-पांच दिन उत्तर पश्चिम भारत में शुष्क और लू चलेगी.तापमान बढ़ना जारी रहेगा.