नई दिल्ली: मई का महीना चल रहा है और तापमान भी अपना प्रकोप दिखा रहा है. राजधानी दिल्ली में तो गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को राजधानी में तापमान 42.7 डिग्री पहुंच गया. बता दें कि गुरुवार का दिन इस सीजन का सबसे अधिक तापमान (42.7 डिग्री) वाला दिन था.


राजधानी के सभी मौसम केंद्रों की अपेक्षा पालम वेधशाला में सबसे ज्यादा 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि अभी दिल्ली में अगले कुछ दिन मौसम करवट ले सकता है.





इससे पहले मौसम विभाग ने बताया था कि अगले कुछ दिन दिल्ली में लू चल सकती है.मौसम का पूर्व अनुमान लगाने वाली कंपनी स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले चार-पांच दिन उत्तर पश्चिम भारत में शुष्क और लू चलेगी.तापमान बढ़ना जारी रहेगा.