Manish Sisodiya Letter: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर बीजेपी शासित एमसीडी द्वारा दिल्ली में अतिक्रमण हटाने को लेकर की जा रही बुलडोज़र कार्यवाही अपनी बात रखी. शुक्रवार को एक प्रेस-कांफ्रेंस के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में बुलडोज़र से वसूली का बड़ा प्लान बनाया है और बुलडोज़र से वसूली के लालच के कारण पूरी दिल्ली को तहस-नहस करने में लगी हुई है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में 63 लाख लोगों के घरों पर बुलडोज़र चलाने की तैयारी की है.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों और झुग्गियों में बने घरों में 60 लाख लोग रहते हैं और बीजेपी का इन सबको तोड़ने का प्लान है. पहले तो बीजेपी नेताओं ने पैसे लेकर इन्हें अवैध तरीके से बसाया और फिर उन्हें तोड़ रही है. मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि इसके साथ-साथ डीडीए कॉलोनी में अगर किसी ने बालकनी-छज्जा बनाने या घरों में छोटे-मोटे अल्ट्रेशन करने का काम किया है तो उन 3 लाख लोगों के मकानों को भी बीजेपी तोड़ेगी. बीजेपी दिल्ली की 70 फीसदी आबादी के घरों पर बुलडोज़र चलाकर उन्हें बेघर करने की तैयारी में है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये दिल्ली ही नहीं पूरे देश में अबतक की सबसे बड़ी तबाही होगी.
मनीष सिसोदिया का दावा एमसीडी में बीजेपी का कार्यकाल पूरा
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी का एमसीडी में कार्यकाल पूरा हो चुका है फिर भी वो वसूली के लिए बुलडोज़र लेकर घूम रही है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी के बुलडोज़र से वसूली की इस राजनीति का विरोध करती है. आज बीजेपी की वजह से पूरी दिल्ली की जनता पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है. उन्होंने कहा कि चाहे हमें जेल जाना पड़े लेकिन बुलडोज़र को रोककर दिल्ली की जनता को तबाह होने से बचायेंगे.
दिल्ली में मच जाएगा हाहाकार
मनीष सिसोदिया ने चिट्ठी के माध्यम से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कहा कि दिल्ली में बीजेपी का 63 लाख लोगों के घरों को तोड़ने का प्लान ऐसे ही चलता रहा तो पूरी दिल्ली में हाहाकार मच जाएगा इसलिए इसे समय रहते रोका जाए और गृह मंत्री बीजेपी नेताओं को समझाएं कि वे ऐसी हरकतें करना बंद करें और उन लोगों की जबाबदेही तय करें जिन्होंने पैसे लेकर 17 सालों में ये निर्माण होने दिए. मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम जनता के घरों पर बुलडोज़र चलाने से पहले बीजेपी के इन नेताओं के घरों पर बुलडोज़र चलाया जाए.
बीजेपी नेताओं के घरों पर भी चले बुलडोजर
मनीष सिसोदिया के बाद आम आदमी पार्टी के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भी नगर निगम द्वारा चलायी जा रही अतिक्रमण की कार्यवाही पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पूरी दिल्ली में बीजेपी ने तबाही मचा रखी है. दिल्ली वालों को MCD के लोग धमका रहे हैं कि 5 से 10 लाख रुपये दो, नहीं तो घर तोड़ देंगे. गरीब, अनाधिकृत कॉलिनियों, जेजे कॉलोनियों में रहने वालों के घर तोड़े जा रहे हैं, लेकिन एक भी बीजेपी नेता या एमसीडी के कर्मचारी के घर पर बुलडोजर नहीं चला है.
इन लोगों ने मिलकर ये सब अवैध निर्माण कराया है. दुर्गेश पाठक ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता पर आरोप लगाते हुये कहा कि आदेश गुप्ता के घर पर अवैध निर्माण हुआ है. उन्होंने अतिक्रमण किया है. स्कूल की जमीन पर कब्जा करके उन्होंने अपना ऑफिस बनाया है. हमने मेयर और कमिश्नर को औपचारिक शिकायत भी दी है लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नही की गयी. इस दौरान दुर्गेश पाठक ने इस मामले को लेकर बड़ा एलान करते हुये कहा कि कल अगर 11 बजे तक आदेश गुप्ता के घर के पास अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई नहीं होती है तो AAP खुद बुलडोजर लेकर आदेश गुप्ता के घर का अतिक्रमण हटाएगी.
आम आदमी पार्टी के आरोपों पर बीजेपी की सफाई
आम आदमी पार्टी के इन आरोपों पर बीजेपी नेताओं के बयान भी सामने आए. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में जो बांग्लादेशी और रोहिंग्या जो दिल्ली में क्राइम करते हैं, दंगे कराते हैं और जिन्होंने अवैध क़ब्ज़ा किया हुआ है MCD का बुलडोजर उन पर चल रहा है. आदेश गुप्ता ने कहा कि आप के नेता और विधायक इन लोगों को संरक्षण देते हैं और इससे ये समझा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी की इसको लेकर बौखलाहट क्यों है. आदेश गुप्ता ने कहा कि ग़रीबों की मदद केन्द्र की बीजेपी ही सरकार करती है. इस तरह बांग्लादेशी और रोहिंग्या जो आंतक फैला रहे हैं या जो दंगे फैलाते हैं उनको संरक्षण देने का काम आम आदमी पार्टी ना करे और उन पर जो बुलडोज़र चल रहा है तो उसको लेकर राजनीति ना करे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ आज फिर चलेगा एमसीडी का बुलडोजर, जानें आज किस इलाके का नंबर है?
ये भी पढ़ें: यूपी, एमपी समेत कई राज्यों में 'बुलडोजर' बना सियासी सिंबल, जानें- कीमत से लेकर इसके बारे में सबकुछ