फ्लाइट में हुई लेट तो एयपोर्ट पर ही स्टाफ से भिड़ी पैसेंजर, बुलवाना पड़ा दूसरा हवाई जहाज, देखें वीडियो
Delhi IGI Airport: फ्लाइट में देरी की वजह से लोग अलग से फ्लाइट का इंतजाम कराने या फिर डबल पैसा वापस करने पर अड़े रहे. एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से उड़ानों के परिचालन में देरी हो रही है

Delhi IGI Airport: घने कोहरे के कारण गुरुवार रात दिल्ली की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान के कैंसिल होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. यात्रियों के एयरपोर्ट स्टाफ के साथ बहसबाजी का वीडियो भी सामने आया. दिल्ली से बेंगलुरू जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में गुरुवार रात देरी हुई.
फ्लाइट नंबर एसजी 646 में देरी ने यात्रियों के सब्र का बांध तोड़ दिया और वे एयरपोर्ट स्टाफ के साथ बहस करते नजर आए. यात्री दूसरी पैसेंजर फ्लाइट कराने और मुआवजे की मांग करने लगे. दिल्ली से बेंगलुरू जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर एसजी 646 को रात 10:30 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन घने कोहरे और उड़ान के लिए आवश्यक विजिबिलिटी नहीं होने के कारण इसमें देरी हुई.
मुआवजे की मांग करने लगे पैसेंजर
इस दौरान यात्रा करने वाले लोगों और कर्मचारियों के बीच बहस बाजी हुई. लोग अलग से फ्लाइट का इंतजाम कराने या फिर डबल पैसा वापस करने पर अड़े रहे. हालांकि, अगले दिन तड़के सुबह पांच बजे एक अलग फ्लाइट का इंतजाम किया गया, जिससे यात्री अपने गंतव्य जा सके. दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से उड़ानों के परिचालन में देरी हो रही है. यात्रियों के लिए एडवायजरी जारी की गई है.
Delhi: A disruption occurred at Delhi Airport last night when SpiceJet flight SG 646 was delayed for several hours. Passengers became frustrated, leading to heated arguments with airline staff. Eventually, around 5 AM, an alternate flight was arranged for the passengers pic.twitter.com/o59mG9Xbfi
— IANS (@ians_india) January 17, 2025
घने कोहरे के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी
अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट ने कहा कि CAT-III के अंतर्गत नहीं आने वाली फ्लाइट्स पर असर पड़ सकता है.बता दें कि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और पंजाब में ठंड बढ़ गई है.
हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अलग-अलग इलाकों, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, ओडिशा, मेघालय और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50-199 मीटर तक दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने घने कोहरे के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें : Saif Ali Khan Attack Case: चोर घर में कैसे घुसा, उसका पीछा क्यों नहीं किया? सैफ अली खान अटैक मामले में अनसुलझे हैं 10 सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
