दिल्लीः दूसरी लहर में भी आम जनता ने उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां, पुलिस ने दर्ज किए 5174 मामले
कोरोना गाइडलाइन पालन न करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने 19 अप्रैल से 13 मई के बीच 51878 लोगों का चालान काटा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन में इस बार 5174 एफआईआर दर्ज किए गए हैं.
![दिल्लीः दूसरी लहर में भी आम जनता ने उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां, पुलिस ने दर्ज किए 5174 मामले Delhi In the second wave too public flouted the corona rules police registered 5174 cases ANN दिल्लीः दूसरी लहर में भी आम जनता ने उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां, पुलिस ने दर्ज किए 5174 मामले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/15/e651ba41dbe20a9bfff518a7570f8a65_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः कोरोना महामारी के चलते राजधानी दिल्ली में 19 अप्रैल को एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया गया था. दूसरी लहर के इस लॉकडाउन में अब तक यानी 19 अप्रैल से 13 मई के बीच दिल्ली पुलिस ने 51878 लोगों का मास्क ना लगाने को लेकर चालान काटा है. इतना ही नहीं इस महामारी में बिगड़ते हालातों के बीच में भी पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग ना पालन करने को लेकर 8223 चालान काटे.दिल्ली पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन में इस बार 5174 एफआईआर दर्ज कर 4536 लोगो की गिरफ्तारी की गई है.
चालान के जरिये हुई करोड़ों की वसूली
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन चालानों के जरिए बड़ी रकम वसूल की गई है. पुलिस ने नियमो का पालन न करने वालो से 1 करोड़ 14 लाख 48 हजार 382 रुपये वसूल किये. पुलिस के मुताबिक हालांकि इन चालान को काटने का मकसद लोगों से सख्ती से नियमों का पालन करवाना है. क्योंकि इस महामारी से जंग कोरोना नियमो का पालन करके ही की जा सकती है.
दिल्ली में घट रहे है कोरोना के मामले
पिछले कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कुछ कम होती हुई नजर आ रही है . ऐसा तभी संभव हो पाया जब आम जनता ने भी भागीदारी की और नियमों का पालन किया. जरूरत है कि इस महामारी की गंभीरता को समझते हुए लगातार कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करने की जिससे तीसरी लहर को आने से रोका जा सके.
कोरोना संकट पर पीएम मोदी की अहम बैठक शुरू, अमित शाह-हर्षवर्धन और ICMR के अधिकारी भी मौजूद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)