राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर आज शाम 5:00 बजे केंद्रीय गृह मंत्रालय में कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने के लिए अनेक अहम फैसले लिए जा सकते हैं.


बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे मौजूद


 गृह मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने जानकारी दी है कि, इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद मौजूद रहेंगे. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली और केंद्र के अनेक आला अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक के दौरान जिस अहम बिंदु पर चर्चा की जाएगी, वह है कि आखिर वे कौन से कारण है जिसकी वजह से दिल्ली में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ रहा है.


दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 45 हजार के पार


गौरतलब है कि दिल्ली में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या लगभग 45 हजार पहुंच गई है, जो अब तक की सबसे बड़ी तादाद बताई गई है. इतना ही नहीं पिछले 1 हफ्ते में हुई मौतों ने भी अब तक हुई कोरोना मौतों का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है. बहरहाल इसी बात से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चिंतित है. लिहाजा केंद्रीय गृह मंत्री ने इस बाबत मंत्रालय में अहम बैठक बुलाई है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद कोरोना के शिकार हो चुके हैं लिहाजा वे इस के प्रभाव को अच्छी तरह जानते समझते हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय की यह पहल है कि दिल्ली के लोगों कोरोना के कहर से पूरी तरह से किस तरह से सुरक्षित रखा जाए।


 तमाम बिंदुओं पर होगी चर्चा


 गृह मंत्रालय के आला अधिकारी के मुताबिक, बैठक किसी भी प्रकार से राजनीति से प्रेरित नहीं है बल्कि इस बैठक में राजधानीवासियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की जाएगी और कड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं. दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री का साफ तौर पर मानना है कि इस मामले में राजनीति नहीं बल्कि काम होना चाहिए और इस बैठक के दौरान उन तमाम बिंदुओं पर विचार किया जाएगा जिससे दिल्ली में  कोरोना के कहर को रोका जा सके.


लिए जा सकते हैं अहम फैसले


बता दें कि पिछली बार भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर ही दिल्लीवासियों को कोरोना के कहर से सुरक्षित रखने के लिए अहम बैठक बुलाई गई थी. उस बैठक में कई अहम कदम उठाए गए थे जिनमें कोरोना टेस्ट और प्राइवेट अस्पतालों में  कोरोना के इलाज पैकेज को भी काफी कम कर दिया गया था. ऐसे में आज होने जा रही बैठक में भी अनेक अहम फैसले लिए जाने की संभावना है.


भारत में कोरोना के मामले


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 88 लाख 14 हजार पहुंच गए हैं. वहीं अब तक एक लाख 29 हजार 635 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. हालांकि कुल एक्टिव केस घटकर चार लाख 79 हजार हो गए हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो एक्टिव केस की संख्या में 1503 की गिरावट आई है. अब तक कुल 82 लाख 5 हजार लोग कोरोना से जंग भी जीत चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 42,156 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.


ये भी पढ़ें


कोरोना अपडेट: भारत में 82 लाख मरीज ठीक हुए, 24 घंटे में आए 41 हजार नए केस, 447 लोगों की मौत


बैन के बावजूद दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में चले पटाखे, प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा