नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जानलेवा कोरोना वायरस ने आज एक पुलिस कर्मी की जान ले ली. दिल्ली पुलिस की पीसीआर में तैनात इंस्पेक्टर संजय शर्मा की आज सुबह मौत हो गई है. पिछले कुछ दिनों से इंस्पेक्टर संजय शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित थे.
संजय शर्मा का वसंत कुंज स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. ड्यूटी पर तैनाती के दौरान ही उनको कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिली थी. उसके बाद उनका इलाज करवाया जा रहा था. लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
बता दें कि दिल्ली सरकार लगातार दावे कर रही है कि दिल्ली में कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाया जा चुकी है. दिल्ली में वर्तमान में कोरोना के दस हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. राज्य में दस हजार 852 लोगों का इलाज चल रही है. वहीं अबतक 4214 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में अबतक 51,797 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 27 लाख 2 हजार 742 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 51,797 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या गिरकर 6 लाख 73 एक्टिव हो गई और 19 लाख 77 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55,079 नए मरीज सामने आए और 876 लोगों की मौतें हो गई.
यह भी पढ़ें-
कोरोना अपडेट: देश में संक्रमितों का आंकड़ा 27 लाख पार, करीब 52 हजार की मौत, 24 घंटे में 55 हजार मामले बढ़े
Facebook से पूछताछ करना चाहते हैं शशि थरूर, BJP ने कहा- राहुल गांधी का एजेंडा चला रहे हैं