कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है, लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं जिनकी स्थिति सबसे ज्यादा खराब है जैसे महाराष्ट्र, दिल्ली ,यूपी. देश का दिल कही जाने वाली दिल्ली इनदिनों शवों के ढेर से भर गई है. यहां सुबह से लेकर रात तक मरीजों और उनके परिजनों की चीख पुकार राजधानी के हर कोने में सुनने को मिल रही है. दिल्ली में ऑक्सीजन और बेड की ऐसी किल्लत है जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. इस महामारी का सबसे ज्यादा फायदा कालाबाजारी करने वालों को हो रहा है. ये लोग मरीजों की मदद करने की जगह पर वास्तविक दाम को बढ़ा कर मेडिसिन और ऑक्सीजन बेच रहे हैं. लाचार और मजबूर लोगों से चार गुना दाम बढ़ाकर उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कई बार तो ऑनलाइन पेमेंट के जरिए ठगी करने वाले एडवांस पेमेंट करा ले रहे हैं और फिर रफूचक्कर हो जा रहे हैं. दिल्ली में पिछले एक महीने में ऐसे क्राइम के कई मामले दर्ज हुए हैं, लेकिन अब दिल्ली आईपीएस मोनिका भारद्वाज ने लोगों को जागरूक करने के लिए और ठगी से बचाने के लिए एक ट्वीट किया है,जिसमें होने बताया है कि ठगी होने पर कहां शिकायत दर्ज कराएं.
आईपीएस मोनिका का ट्वीट
आईपीएस मोनिका भारद्वाज ने ट्वीट कर लोगों को जागरूक किया है और लिखा है कि 'कोई भी सिलेंडर या दवा लेने से पहले अग्रिम भुगतान न करें. साथ ही बताया कि जिन लोगों ने पहले ही भुगतान कर दिया है और उन्हें दवा या सिलेंडर नहीं मिला है तो वो लोग 011-23469900 पर रिपोर्ट कर सकते हैं'. साथ ही http://cybercrime.gov.in पर भी रिपोर्ट कर सकते हैं और दिल्ली में रहने वाले acp-cybercell1@delhipolice.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः
भारत को कोरोना संकट से उबारने के लिए इजराइल भेज रहा है जीवन रक्षक उपकरण