Omicron Cases in Delhi: सत्येंद्र जैन बोले- भारत में तीसरी और दिल्ली में आ चुकी है पांचवी लहर, आज आ सकते हैं 10 हजार Covid केस
Corona Cases in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रोन के मामले 464 हैं. इसी को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है.
Coronavirus Covid-19 Omicron in India: भारत में कोरोना अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है. पिछले 24 घंटे में 58 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं. जबकि 534 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना और ओमिक्रोन की मार झेल रहे हैं.
दिल्ली में ओमिक्रोन के मामले 464 हैं. इसी को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है. ऐसा लगता है कि आज लगभग 10,000 पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10% होगी.
जैन ने कहा, कोरोना पूरे देश में तेज़ी से फैल रहा है लेकिन अभी काफ़ी माइल्ड है, ज़्यादा घबराने की ज़रूरत नहीं है. होम आइसोलेशन की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए अभी तक 10% बेड थे उन्हें अब 40% रिजर्व करने के लिए कहा है. सरकारी अस्पतालों में लगभग 2% बेड भरे हुए हैं.
देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 2135 लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 24 हो गई है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर केरल है. महाराष्ट्र में अबतक ओमिक्रोन से 653, दिल्ली में 464 और केरल में 185 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर दो लाख 14 हजार 4 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 551 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 15 हजार 389 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 803 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 147 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 96 लाख 43 हजार 238 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 147 करोड़ 72 लाख 8 हजार 846 डोज़ दी जा चुकी हैं.