कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए पूरी तरह खुलने की ओर बढ़ रही दिल्ली, सोमवार को होगी मीटिंग
राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसे देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) फिर से सभी सेवाओं को पूरी तरह बहाल करने पर विचार कर रही है. दिल्ली मेट्रो ने भी केंद्र से पूरी क्षमता से मेट्रो चलाने की अनुमति मांगी है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से दो लोगों की मौत हुई जबकि 145 नए मामले सामने आए. पिछले रविवार के बाद यह पहली बार हुआ जब शहर में एक दिन में एक से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 97 मरीज ठीक हुए हैं. इस महीने में तीन दिन ऐसे बीते हैं, जब कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई. अप्रैल 2020 के बाद से इस महीने सबसे कम औसत मौत देखी गई है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कोविड-19 की संख्या में कमी आने के साथ ही दिल्ली में अधिक से अधिक प्रतिबंध हटाए जाने और सेवाओं को फिर से खोलने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) शहर में कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सेवाओं को फिर से खोलने या प्रतिबंधों को कम करने के लिए एक बैठक आयोजित करने जा रही है. दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने शहर में घटते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर बसों में यात्रियों के खड़े होने की अनुमति देने के लिए डीडीएमए की बैठक में विचार के लिए प्रस्ताव भेजा है.
मेट्रो ने केंद्र से पूरी क्षमता से ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी
वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने केंद्र से कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल में ढील देने और पूरी बैठने की क्षमता की अनुमति देने का अनुरोध किया है. वर्तमान में, मेट्रो रेल के प्रति कोच में 50 यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोच में प्रत्येक वैकल्पिक सीट खाली हो और खड़े यात्री कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें.
15 मार्च से मामलों की फिजिकल सुनवाई करेंगे न्यायाधीश
वहीं, दिल्ली उच्च न्यायालय ने घोषणा की है कि 15 मार्च से उसके सभी न्यायाधीश मामलों की फिजिकल सुनवाई करेंगे. दिल्ली सरकार ने ज्यादातर कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की नीति को रद्द कर दिया है और सभी बाजार और साप्ताहिक बाजार भी अब खुल रहे हैं.
18 फरवरी से नर्सरी दाखिले के लिए खुल गई खिड़की
पिछले साल मार्च से बंद स्कूल 18 जनवरी से दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए फिर से खोल दिए गए थे. इसके बाद 5 फरवरी से 9वीं और 11वीं की कक्षाएं शुरू हो गई थीं. दिल्ली सरकार पहले इस साल नर्सरी दाखिले को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही थी, लेकिन 18 फरवरी से आवेदन के लिए खिड़की खोल दी गई है.
यह भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, लेकिन इस साल 6 रुपए 87 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल Coronavirus: देश में कल सामने आए 14199 नए मामले, अबतक 1 करोड़ 11 लाख लोगों को लगी वैक्सीन