नई दिल्ली: राजधानी में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम करने में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार किया गया शख्स एक हाई लेवल ISIS ऑपरेटिव है, उसके कब्जे से 30 बोर की पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. फिलहाल उसे 8 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि वह लोन वुल्फ अटैक की प्लानिंग कर रहा था. यानी रेकी करने के बाद एक ही आतंकी हमले को अंजाम देता और ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता.
क्या है लोन वुल्फ अटैक
लोन वुल्फ अटैक के लिए आतंकी साधारण चीजों का इस्तेमाल करता है. एक अकेला शख्स ही पूरे हमले को अंजाम देता है. इसका मकसद अकेले ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने का होता है. इस तरह के हमलावर का पता लगाना पुलिस के लिए मुश्किल होता है. क्योंकि हमले के लिए किसी बड़े बजट, बड़ी योजना या बड़ी टीम की जरूरत नहीं होती. आतंकी संगठन ISIS के आतंकी अक्सर ऐसे हमले करते हैं. ये हमलावर इंटरनेट या अन्य माध्यम के जरिए आतंकी संगठनों से प्रभावित होते हैं.
दिल्ली-यूपी में थी धमाकों की साजिश
पूछताछ में आतंकी ने कई बड़े खुलासे किए हैं. आतंकी ने बताया कि वो लगातार अफगानिस्तान में आकाओं के संपर्क में था. दिल्ली-यूपी में धमाकों की साजिश थी इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण की तारीख के आसपास भी धमाके की योजना बनाई गई थी.
पुलिस की टीम आतंकी यूसुफ के दावों की जांच कर रही है. सूत्रों का कहना है कि यूसुफ अपने वास्तविक जगह की गलत जानकारी देकर जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. आईईडी के स्रोत की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, जानें कैसे जाल बिछाकर पुलिस ने आतंकी को किया गिरफ्तार
दिल्ली से पकड़े गए आइएस आतंकी का मिला यूपी कनेक्शन, बलरामपुर ले गई पुलिस