Firing in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के जहांगीपुरी (Jahangipuri) इलाके के मोहल्ले में शुक्रवार शाम कुछ लोगों ने पत्थरबाजी (Stone Pelting) की घटना को अंजाम देने के साथ ही इलाके में कुछ राउंड फायरिंग (Firing) भी की है. मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपनी जांच शुरू कर दी है और बताया जा रहा है कि यह बवाल एक मामूली झगड़े के बाद हुआ है. वहीं पुलिस को घटनास्थल से गोली के खाली खोके (Bullet Shell) बरामद किए हैं.
बताया जा रहा है कि पूरी घटना जहांगीपुरी की गली नंबर चौदहसौ-पंद्रह सौ के Block E में हुई है. जहां शुक्रवार शाम करीब 15- 20 लड़कों की भीड़ ने मोहल्ले में पत्थरबाजी की और कई गाडि़यों को नुकसान पहुंचा दिया. इसी मोहल्ले में रहने वाली लाजवंती के अनुसार यह वाक्या तब हुआ जब उनका बेटा जिम जाने के लिए तैयार हो रहा था.
लाजवंती के अनुसार यह भीड़ उनके बेटे को मारने आई थी, जिस दौरान भीड़ में आए लोगों के हाथों में ईंट और बोतलें थी. लाजवंती का कहना है कि भीड़ ने घरों पर पत्थर भी चलाए और फायरिंग भी की है. लाजवंती ने इस पूरी घटना के पीछे हैप्पी नाम के एक शख्स पर आरोप लगाया है.
आखिर क्यों हुई यह घटना
लाजवंती के अनुसार बीते रविवार को उनका हैप्पी नाम के लड़के से झगड़ा हुआ था, जो शुक्रवार शाम कई लड़कों के साथ आया था. लाजवंती बताती हैं कि रविवार के दिन उनके दिव्यांग लड़के की तीन पहिया गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी. तभी हैप्पी अपनी चौपहिया गाडी से आता है और हॉर्न बजाने लगता है.
लाजवंती (Lajwanti) के अनुसार उनका दूसरा बेटा गाड़ी हटाने के लिए जाता है लेकिन तभी चौपहिया गाड़ी में सवार हैप्पी गाली गलौच करने लगता है और दिव्यांग (Handicapped) बेटे को धक्का दे देता है फिर हाथापाई हो जाती है. लाजवंती के अनुसार बाद में हैप्पी ने उनके बेटों के खिलाफ आरोप लगा कर पुलिस कंप्लेन कर दी. जिसमें उनके बच्चों को बुधवार को जमानत हुई थी.