Jahangirpuri Violence: एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 21 को हिरासत में लिया गया, 2 नाबालिग भी शामिल, 3 तमंचे और 5 तलवार बरामद
Jahangirpuri Violence: आरोपियों के पास से तीन पिस्टल और पांच तलवार बरामद की गई हैं. गिरफ्तार 20 आरोपियों में से 4 एक ही परिवार के पुरुष हैं.
![Jahangirpuri Violence: एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 21 को हिरासत में लिया गया, 2 नाबालिग भी शामिल, 3 तमंचे और 5 तलवार बरामद Delhi Jahangirpuri Violence 21 arrested also 2 minors caught see the accused list ANN Jahangirpuri Violence: एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 21 को हिरासत में लिया गया, 2 नाबालिग भी शामिल, 3 तमंचे और 5 तलवार बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/091c942f23ebe11de21e8b493532b1e9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jahangirpuri Violence: डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट के मुताबिक दिल्ली के जहांगीरपुरी में भड़की हिंसा मामले में एक और आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है. वह पहले जहांगीरपुरी थाने के तहत डकैती और हत्या के प्रयास के मामले में शामिल था. अब तक 21 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है और 2 नाबालिगों को पकड़ा गया है.
आरोपियों के पास से तीन पिस्टल और पांच तलवार बरामद की गई हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से 4 एक ही परिवार के पुरुष हैं. ये दूसरे पक्ष के बताए जा रहे हैं. आरोपियों को धारा 147, 148, 149, 186, 353, 332, 323, 427, 436, 307, 120बी आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट के तरह गरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. जाहिद, उम्र- 20 वर्ष
2. अंसार, उम्र- 35 वर्ष
3. शहजाद, उम्र- 33 वर्ष
4. मुख्तार अली, उम्र- 28 वर्ष
5. मो. अली, उम्र- 18 वर्ष
6. आमिर, उम्र- 19 वर्ष
7. अक्सार, उम्र-26 वर्ष
8. नूर आलम, उम्र- 28 वर्ष
9. मोहम्मद असलम, उम्र- 21 वर्ष
10. जाकिर, उम्र-22 वर्ष
11. अकरम, उम्र- 22 वर्ष
12. इम्तियाज, उम्र- 29 वर्ष
13. मो. अली, उम्र- 27 वर्ष
14. अहीर, उम्र- 35 वर्ष
15. शेख सौरभ, उम्र- 42 वर्ष
16. सूरज, उम्र- 21 वर्ष
17. नीरज, उम्र- 19 वर्ष
18. सुकेन, उम्र- 45 वर्ष
19. सुरेश, उम्र- 43 वर्ष
20. सुजीत सरकार, उम्र- 38 वर्ष
21. सलीम उर्फ चिकना, उम्र, 36 वर्ष
बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार 16 अप्रैल को अचानक हिंसा भड़क गई. यहां हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया और हिंसा भड़क गई. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए.
मामले में अब तक 20 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, पुलिस ने शोभा यात्रा के दौरान गोली चलाने वाले शख्स असलम को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने असलम के पास से वो पिस्तौल भी बरामद कर ली है, जिससे उसने बवाल के दौरान गोली चलाई थी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)