Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अंसार, सलीम चिकना, इमाम शेख उर्फ सोनू चिकना, दिलशाद और अहीर  समेत 9 आरोपियों की रोहिणी अदालत में वर्चुअल पेशी कराई. क्राइम ब्रांच की टीम ने अदालत के सामने दलील दी कि मामला बेहद संवेदनशील है इसलिए अभी और पूछताछ होनी बाकी है, जिससे साजिश में शामिल अन्य आरोपियों का पता लग सके. बता दें कि मोहम्मद अंसार, सलीम चिकना, इमाम शेख उर्फ सोनू चिकना, दिलशाद और अहीर सभी पांच आरोपियों पर एनएसए (NSA) लगाया गया है. अदालत ने इन सभी 5 आरोपियों को 8 दिन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.


5 आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड


दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने अदालत में दलील देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल और अन्य जगह भी इन आरोपियों में से किसी को ले जाने की जरूरत पड़ सकती है.
 पुलिस ने जांच संबंधित अन्य दलीलों का हवाला देते हुए अदालत से इन आरोपियों की 8 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी. अदालत ने एनएसए के तहत गिफ्तार किये गए सभी 5 आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा. जबकि अदालत ने अन्य 4 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


हनुमान जंयती के मौके पर हुई थी हिंसा


जहांगीरपुरी हिंसा में मुख्य आरोपी बनाए गए अंसार की सोशल मीडिया पर कई तस्वीरे सामने आई थी. किसी तस्वीर में अंसार के हाथ में नोटों की गड्डी है तो किसी तस्वीर में उसने सोने की चेन और हाथों में सोने की अंगूठियां पहन रखी है. पुलिस के मुताबिक दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के बाद पथराव किया गया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. इसके बाद हुई हिंसा में आम नागरिक और कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए थे. जुलूस में कथित तौर पर तलवारें और हथियार भी लहराए गए थे.


ये भी पढ़ें:


Muslims in India: ब्रिटिश सांसद को भारतीय स्कॉलर की दो टूक, कहा- भारत में शांति से रह रहे हैं मुसलमान, आंतरिक मसलों पर न बोलें