Jahangirpuri Violence: पुलिस की आंखों में झोंकता रहा धूल, करता रहा अमन-भाईचारे की बात... क्राइम ब्रांच ने मुख्य साजिशकर्ता को ऐसे दबोचा
Delhi Violence Case: जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी तबरेज़ आलम इलाके के पीस कमिटी में शामिल था. यहां तक कि पूरी तिरंगा यात्रा को तबरेज़ ही लीड कर रहा था.
Delhi Jahangirpuri Violence Case: दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को तबरेज नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक वो पुलिस अधिकारियों के बीच ही घूमता था. पुलिस की आंखों में धूल झोंककर शांति और अमन की बात करता था. तबरेज इलाके के पीस कमेटी में भी शामिल था. सूत्रों के मुताबिक तबरेज़ पहले AIMIM पार्टी का सदस्य था. बाद में ये एआईएमआईएम पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गया था. फिलहाल ये निगम के चुनावों की तैयारी कर रहा था. ये पथराव के बाद लगातार पुलिस के साथ रहकर इलाके में अमन और भाईचारा कायम करने की बातें कर रहा था.
जहांगीरपुरी हिंसा में मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी तबरेज़ (Tabrez) इलाके के पीस कमिटी में शामिल था. यहां तक कि पूरी तिरंगा यात्रा को तबरेज़ ही लीड कर रहा था. तबरेज़ खान ने ही पीस कमेटी की तरफ से तिरंगा यात्रा निकालने की इजाजत मांगी थी. तबरेज़ के साथ पुलिस के आला अधिकारियों के वीडियो और तस्वीर सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस का कहना है कि इलाके में लॉ एंड आर्डर कायम करना उनकी पहली प्राथमिकता थी. जांच दूसरा पहलू है. इसलिए जो भी दोषी सामने आया उसे गिरफ्तार किया जा रहा है.
तबरेज का जहांगीरपुरी पथराव में एक्टिव रोल?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक तबरेज़ का जहांगीरपुरी पथराव में बेहद एक्टिव रोल था. पथराव के बाद तबरेज़ लगातार पुलिस के साथ घूमता रहा. एक वीडियो सामने आया है जब जहांगीरपुरी में डीसीपी उषा रंगरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी. जब ये माइक पर इलाके में पुलिस फ़ोर्स हटाने की गुजारिश कर रहा था. एक और वीडियो में जहांगीरपुरी थाने के बाहर का है जब गिरफ्तार आरोपियों के परिवार वाले थाने के बाहर इकठ्ठा हुए थे. और दोनो समुदाय के लोग थाने के बाहर भी आमने सामने होकर नारे बाजी करने लगें थे. तब भी तबरेज़ एक समुदाय के परिवार वालो को थाने के बाहर उकसा रहा था. सूत्रों के मुताबिक तबरेज़ का नाम दिल्ली दंगों में भी सामने आया था.
ये भी पढ़ें: