Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच भी हुई शामिल
Jahangirpuri Violence: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने जहांगीरपुरी में हुई हिंसा और पथराव की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा.
Jahangirpuri Violence: क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस अपराध शाखा और जिला पुलिस संयुक्त रूप से जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच कर रही है. बता दें कि बीते दिन 16 अप्रैल की शाम को राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर निकली शोभा यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस मामले में कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
20 आरोपियों में पहले गिरफ्तार हुए 14 आरोपियों को रविवार को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हिंसा प्रभावित इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस को तैनात किया गया है. विवाद के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रभावित इलाकों में अपनी तैनाती बढ़ा दी है साथ ही गश्त भी लगाई जा रही है.
गृह मंत्री ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना और विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक से बात की और उनसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा. वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने जहांगीरपुरी में हुई हिंसा और पथराव की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस आयुक्त से बात की.
गौरतलब है कि आरोपियों के पास से तीन पिस्टल और पांच तलवार बरामद की गई हैं. गिरफ्तार 20 आरोपियों में से 4 एक ही परिवार के पुरुष हैं. ये दूसरे पक्ष के बताए जा रहे हैं. आरोपियों को धारा 147, 148, 149, 186, 353, 332, 323, 427, 436, 307, 120बी आईपीसी औरआर्म्स एक्ट के तरह गरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-