जहांगीपुरी हिंसा पर आरोप-प्रत्यारोप, मस्जिद के सचिव का दावा, शोभायात्रा से शुरू हुई थी हिंसा और पत्थरबाजी
Jahangirpuri Case: जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक में जिस मस्जिद के पास हिंसा हुई उस मस्जिद के सचिव हाफिज सलाउद्दीन का दावा है कि हिंसा की शुरुआत शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने की.
Jahangirpuri Case: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहा है. जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक में जिस मस्जिद के पास हिंसा हुई उस मस्जिद के सचिव हाफिज सलाउद्दीन का दावा है कि हिंसा की शुरुआत शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने की. उनका ये भी दावा है कि हिंसा के दौरान मस्जिद पर पत्थरबाजी भी की गई. उन्होंने कहा, जब हमारे रोजा इफ्तार का टाइम हो रहा था, तब जोर-जोर से डीजे बजाते हुए और नारे लगाते हुए यहां से जा रहे थे. मस्जिद के गेट के सामने झंडा ऊंचा कर-करके, डीजे जोर-जोर से बजाते और नारा लगाते हुए मस्जिद के ऊपर कई झंडे फेंके गए और झंडे लगाने की भी कोशिश की गई.
'पहला पत्थर उधर से आया'
उन्होंने कहा, "जब मस्जिद की बेहूरमती करने लगे, तो हमलोग रोकने की कोशिश करने लगे. समझाने की हर मुमकिन कोशिश की गई. शोभा यात्रा वालों की ओर से मस्जिद की तरफ 2-4 पत्थर फेंक दिए गए. पहला पत्थर उधर से आया. इसके जवाब में पत्थरबाजी शुरू हुई."
केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट
जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा की आरंभिक रिपोर्ट पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दी है. मामले में अब तक कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 21 बालिग और तीन नाबालिग हैं. रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने शनिवार शाम को हुई इस घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि यह घटना असामाजिक तत्वों की सोची समझी साजिश का हिस्सा थी, जिसे दिल्ली पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया. दिल्ली पुलिस ने अपनी इस रिपोर्ट में बताया है कि मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक शख्स को पहले बालिग बताया गया था, लेकिन जब उसके घरवालों ने उसके नाबालिग होने के दस्तावेज पुलिस के सामने पेश किए तो उसे भी बाल सुधार गृह भेज दिया गया. इसके पहले इस मामले में केवल दो नाबालिग लोगों को गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुल 8 लोग घायल हुए थे, मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें-
UP Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर