Gurugram Traffic: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस वे (Delhi Jaipur Express Way) पर कंस्ट्रक्शन का काम होने के कारण बुधवार को मानेसर से गुरूग्राम (Gurugram) की ओर जाने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक जाम (Heavy Traffic Jam) का सामना करना पड़ा. यहां सुबह से ही महाजाम की स्थिति बनी हुई है. हीरो होंडा चौक (Hero Honda Chowk) से लेकर औद्योगिक हब मानेसर (Manesar) तक हाईवे की एक लाइन पर 8 किलोमीटर लंबा जाम लगा है. वाहनों के पहिए थमने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है.


इस एक्सप्रेस वे के मुख्य हिस्से को बुधवार को अगले 6 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस एक्सप्रेसवे के जयपुर-दिल्ली लेन पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे भारवहन क्षमता परीक्षण के चलते यह कदम उठाया गया है. एक दिन पहले ही गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करते हुए डायवर्ट रूट की जानकारी दी गई थी, लेकिन इसकी जानकारी बहुत कम ही लोगों के पास पहुंच पाई.






ज्यादातर ऑफिस जाने वाले लोग फंसे जाम में


ट्रैफिक जाम में जो लोग फंसे, उनमें ज्यादातर ऑफिस जाने वाले लोग थे. कई ने कहा कि उन्हें हीरो होंडा चौक से मानेसर के आईएमटी चौक तक पहुंचने में करीब पांच घंटे लग गये. एक यात्री बिजेंद्र भटोटिया ने कहा, ‘‘ मैं पिछले एक घंटे से यहां जाम में फंसा हूं. मुझे सोशल मीडिया के जरिये सुबह यातायात पुलिस के परामर्श का पता चला, इसलिए मैं बहुत जल्दी घर से निकल गया था लेकिन अब तक टोल प्लाजा पार नहीं कर पाया हूं.’’


5 साल पहले लगा था ऐसा महाजाम


करीब 5 साल पहले इसी हीरो होंडा चौक (Hero Honda Chowk) पर इतना लंबा जाम लगा था कि देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में इस जाम की चर्चा हुई थी. उसके बाद यहां फ्लाई ओवर (Flyover) बनाया गया. साल 2018 में भी इस फ्लाई ओवर पर एक लाइन में गड्‌ढा बन गया था. अब हर साल इसी तरह फ्लाई ओवर की लाइन पर गड्‌ढे बन रहे हैं, जिसकी वजह से NHAI की तरफ से फ्लाई ओवर का लोड टेस्ट किया जा रहा है. इसी वजह से हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है.


ये भी पढ़ें: Kanpur News: कानपुर के बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था की फिर खुली पोल, जाम में घंटों फंसी रही श्रीलंका क्रिकेट टीम


ये भी पढ़ें: Delhi Traffic Jam: दिल्ली में कई जगहों पर जाम से हुआ लोगों को बुरा हाल, जानिए क्या है इसकी वजह