Delhi Jal Board: दिल्ली में वाटर मीटर रीडिंग (Water Meter Reading)में गड़बड़ी को लेकर दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board)ने अब सख्त रुख अपनाया है. बिलिंग के लिए नियुक्त किए गए प्राइवेट एजेंसी (Private Agengy)के एक मीटर रीडर के खिलाफ एफआईआर (FIR)दर्ज कराई गई है. इस मीटर रीडर के खिलाफ बिलिंग में गड़बड़ी को लेकर शिकायत मिली थी.
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj)ने पिछले हफ्ते ही गड़बड़ी करने वाले मीटर रीडर्स और उनके संबंधित एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे. सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को ये निर्देश भी दिया कि न्यूनतम मानदेय से कम भुगतान करने वाली एजेंसियों को नोटिस जारी किया जाए और साथ ही साथ श्रम विभाग को भी पत्र लिखकर ऐसी एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया जाए.
भ्रष्ट मीटर रीडरों के खिलाफ कार्रवाई, उपभोक्ताओं को सलाह
दिल्ली जल बोर्ड के कुल 41 जोन हैं, जिसमें 21 जोन में बिलिंग के लिए प्राइवेट एजेंसियों को नियुक्त किया गया है. पिछले कुछ वक्त से इन प्राइवेट एजेंसियों के मीटर रीडर्स के खिलाफ कई उपभोक्ताओं ने शिकायत की थी कि वो पैसे लेकर मीटर रीडिंग कम करने का प्रलोभन देते हैं.
ऐसे में बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि हमें ऐसे भ्रष्ट मीटर रीडरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ उपभोक्ताओं तक भी यह जानकारी पहुंचानी होगी कि मीटर रीडिंग कम करने की ऐसी कोई तकनीक नहीं है. मीटर रीडर इस बार तो रीडिंग कम लिखकर आपका बिल घटा देगा, लेकिन बाद में इसका नुकसान आपको ही होगा. क्योंकि एक-न-एक दिन इस बिल का भुगतान आपको ही करना होगा और तब तक यह बिल इकट्ठा होकर बहुत अधिक हो चुका होगा.
ये भी पढ़ें:
Odisha: पढ़ाई न करने पर हुई नोंकझोंक के बाद भाई ने की जमकर पिटाई, गई जान
Lancet Study: भारत टाइप 1 डायबिटीज के टॉप टेन देशों में शामिल, भविष्य में बढ़ेंगे और मरीज