आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर आरोप लगाया है कि उनके 'गुंडों' ने दिल्ली जलबोर्ड मुख्यालय स्थित राघव चड्ढा के ऑफिस पर हमला कराया है. तस्वीरों में तोड़-फोड़ और फर्श पर खून के धब्बे दिख रहे हैं. राघव चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल से इसको लेकर एक वीडियो शेयर किया है.


इसके साथ ही, राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा है- बीजेपी के गुंडों ने दिल्ली जलबोर्ड मुख्यालय पर हमला किया. मेरे पूरे ऑफिस में तोड़-फोड़ की गई है. कर्मचारियों को धमकी दी गई है.





इधर, इस पूरे घटना पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला है. सिसोदिया ने कहा- “BJP वाले अब खुलेआम गुंडागर्दी करते घरों और दफ़्तरों में घुस जा रहे हैं और पुलिस बाक़ायदा संरक्षण में लाकर उनसे हमला करवाती है. गुंडागर्दी का दूसरा नाम बीजेपी.”


जबकि, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस घटना को लेकर बीजेपी से सवाल किया है. उन्होंने कहा- "देश की राजधानी में ये कैसी गुंडागर्दी है? पहले अरविंद केजरीवाल के घर तोड़फोड़ फिर मनीष सिसोदिया के परिवार पर अटैक और अब राघव चड्ढा के ऑफिस पर जानलेवा हमला. अमित शाह जी चुनाव की हार अभी नहीं भुला पा रहे, लोग खून-खराबा पर उतर आए हैं."


हालांकि, बीजेपी ने इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. दिल्ली बीजेपी ने कहा- "AAP का काम है झूठ बोलना और असल मुद्दों से ध्यान हटाना. भाजपा दिल्ली की जनता के हितों के लिए लड़ती रहेगी और इसी तरह AAP की पोल खोलती रहेगी. आज CM केजरीवाल का टैंकर घोटाला जनता के सामने आ चुका है, इसी बात से परेशान CM और उनके नेता बौखला गए हैं."





गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के कार्यकर्ता उनके घर में घुस आए थे. हालांकि, बीजेपी ने उस घटना से भी इनकार किया था.


ये भी पढ़ें: दिल्ली: AAP के आधा दर्जन से अधिक संस्थापक सदस्यों के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी में हुए शामिल