Delhi Jal Board Recruitment 2021: दिल्ली जल बोर्ड ने 10 रिक्त पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई
दिल्ली जल बोर्ड ने दिल्ली जल बोर्ड के इनोवेशन सेल में सलाहकार/विशेषज्ञ के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
दिल्ली जल बोर्ड ने दिल्ली जल बोर्ड के इनोवेशन सेल में सलाहकार/विशेषज्ञ के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अनुबंध की अवधि एक साल के लिए है, जिसे जरुरत के अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है. इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (http://delhijalboard.nic.in/) पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई शाम 5 बजे तक है.
विभाग में 10 रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली जल बोर्ड में अनुबंध विशेषज्ञ, सुरक्षा और पर्यावरण लेखा परीक्षा विशेषज्ञ, स्ट्रक्चरल इंजीनियर (सिविल), इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल इंजीनियर, पर्यावरण इंजीनियर, वरिष्ठ लैंडस्केप आर्किटेक्ट, भूजल विशेषज्ञ, शहरी नियोजक के प्रत्येक पद के लिए एक रिक्ति है. वहीं, मिडिल-लेवल आर्किटेक्ट के पद के लिए 2 रिक्तियां हैं. इन सभी पदों पर योग्यता के अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं.
जानिए कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना आवेदन सहायक आयुक्त, कमरा नंबर 215 वरुणालय फेज- 2, करोल बाग, नई दिल्ली, 110005 पर भेज सकते हैं. उम्मीदवार अपना आवेदन निम्नलिखित पते (djbact1@gmail.com) पर भी भेज सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (http://delhijalboard.nic.in/) पर उपलब्ध अधिसूचना में शैक्षिक योग्यता और अनुभव का पता लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Sharad Pawar meets PM Modi: पीएम मोदी से मिले NCP चीफ शरद पवार, समझिए इस मुलाकात के मायने
Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मिले सिद्धू, आज कोई बड़ा एलान संभव