Delhi Jasoosi Kand: आम आदमी पार्टी के साल 2015 में सत्ता में आने के बाद गठित फीडबैक यूनिट (FBU) के नेताओं के जासूसी करने की सीबीआई की एक रिपोर्ट में दावा किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया. इसको लेकर बीजेपी ने गुरुवार (9 फरवरी) को प्रदर्शन किया.
इस प्रदर्शन में दूरबीन लेकर शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एफबीयू बनवाकर लोगों की जासूसी करवा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल मंत्री, बीजेपी के नेताओं और मीडिया तक की निगरानी कर रहे हैं. अब एलजी वीके सक्सेना ने सीबीआई को केस भेज दिया है.
बीजेपी ने क्या कहा?
आप के राजनीतिक साजिश के आरोप पर बीजेपी नेता गोयल ने कहा कि अभी शराब घोटाले में कुछ अपराधी और पकड़े जाएंगे. सत्येंद्र जैन पहले जेल में बैठे हुए हैं, उन्हे कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही. ऐसे ही जासूसी कांड पर सीबीआई जांच करेगी तो सब सामने आ जाएगा. दिल्ली बीजेपी के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि यूनिट की जरूरत क्यों है? केजरीवाल जब से सीएम बने तब से विकास उनका मुद्दा नहीं है.
क्या दावा किया?
बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दावा किया कि विपक्षियों और विभागों की जासूसी करने से देश की सुरक्षा खतरा था. इसे देखते हुए ही सीबीआई ने इसको लेकर केस दर्ज किया है. हम मांग करते हैं कि सख्त से सख्त कार्रवाई हो. उन्होंने साथ ही सवाल किया कि कौन से कानून के अंदर जासूसी यूनिट बनाई गई? क्या ये सरकार के अधिकार क्षेत्र में था?
बीजेपी की दिल्ली इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘‘फीडबैक यूनिट से पत्रकार, कारोबारी और वरिष्ठ अधिकारी कोई भी अछूता नहीं रहा. ‘आप’ सरकार जिस प्रकार काम कर रही है, उस हिसाब से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों सलाखों के पीछे होंगे. ’’
'पीएम मोदी के बराबर'
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी वाले मेरे ख़िलाफ़ नया आरोप लाए हैं कि मैं 2015 से इनकी जासूसी करवा रहा हूं. इतने बड़े-बड़े लोग, जिनका अस्तित्व ही CBI, ED पैगासस से विपक्षी नेताओं के ख़िलाफ़ साज़िश कराने पर टिका है, अगर इतने बड़े लोग भी मुझसे डर रहे हैं तो लगता है कि अपन भी पीएम मोदी के बराबर हो गए हैं यार.
यह भी पढ़ें- 'दिल्ली के टैक्सपेयर्स की जासूसी करते हैं AAP नेता', मनोज तिवारी ने ट्वीटकर केजरीवाल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप