नई दिल्ली: देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि और ड्रेस कोड जैसी पाबंदियों के विरोध में सैकड़ों छात्रों ने सोमवार को विश्वविद्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्र अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की तरफ आगे बढ़ने चाहते थे लेकिन गेटों पर बैरियर लगा दिए गए हैं. उप राष्ट्रपति वेकैंया नायडू इस स्थान पर दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे हैं.
छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी संख्या में सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. छात्रों की मांग है कि हॉस्टल में कोई सर्विस चार्ज ना लगाया जाए, छात्र हॉस्टल में ड्रेस कोड लागू करने हॉस्टल में आने-जाने के टाइम की पाबंदी को खत्म करने की भी मांग कर रहे हैं.
जेएनयू के सैकड़ों छात्रों ने फ्रीडम स्क्वायर से एआईसीटीई सभागार तक 'बड़े पैमाने पर फीस वृद्धि' के खिलाफ बैनर के साथ मार्च निकाला. एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा कि हम पिछले 15 दिनों से हम फीस वृद्धि का विरोध कर रहे हैं. कम से कम 40 फीसदी छात्र गरीब परिवार से आते हैं, वो छात्र यहां कैसे पढ़ेंगे? '
एक अन्य छात्र ने कहा कि विश्वविद्यालय को सब्सिडी दी जाती है ताकि गरीब भी यहां पढ़ सकें. "एक गरीब छात्र यहां कैसे पढ़ सकेगा, अगर छात्रावास की फीस 6 से 7 हजार से अधिक होगी."
छात्रों ने बताया कि सुबह शुरु हुआ यह प्रदर्शन छात्रावास के मैनुअल के विरोध के अलावा पार्थ सारथी रॉक्स में प्रवेश पर प्रशासन की पाबंदी और छात्र संघ के कार्यालय को बंद करने के प्रयास के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों का ही हिस्सा है.
छात्रों का दावा है कि मैनुअल में फीस में वृद्धि, कर्फ्यू का वक्त और ड्रेस कोड जैसी पाबंदियों का प्रावधान है.
हैदराबाद के काचेगुडा रेलवे स्टेशन पर एक ही ट्रैक पर आईं दो ट्रेनें, टक्कर में 30 से ज्यादा लोग घायल
मौलाना आज़ाद: जिन्होंने 73 साल पहले कहा था कि पाकिस्ताान में लोकतंत्र नहीं, सेना का शासन होगा
धर्म यात्रा महासंघ का एलान, अयोध्या से जनकपुर तक निकलेगी राम जानकी विवाह बारात