(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanjhawala Accident: 6 महीने पहले भी मौत के मुंह से बचकर आई थी अंजलि, क्या पहले भी हुआ जानलेवा हमला? कंझावला कांड में बड़ा खुलासा
Delhi Kanjhawala Case: मृतका अंजलि (Anjali) के परिवार का दावा है कि करीब 6 महीने पहले भी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में किसी कार चालक ने अंजलि की स्कूटी में जोरदार टक्कर मारी थी.
Kanjhawala Accident Update: कंझावला कांड को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की जांच जारी है. इस बीच इस मामले में एबीपी न्यूज पर बड़ा खुलासा हुआ है. परिवार से बीतचीत के दौरान ABP न्यूज को पता चला कि 6 महीने पहले भी अंजलि मौत के मुंह से बचकर आई थी. मृतका अंजलि (Anjali) के परिजनों ने बताया है कि 6 महीने पहले भी अंजलि का रोड एक्सीडेंट (Road Accident) हुआ था.
मृतका की बड़ी बहन और मौसी ने बताया कि करीब 6 महीने पहले अंजलि की स्कूटी को किसी ने भयानक टक्कर मारी थी. इस दौरान वो बुरी तरह से जख्मी हो गई थी.
अंजलि के परिजनों का बड़ा खुलासा
अंजलि के परिवार का दावा है कि करीब 6 महीने पहले भी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में किसी कार चालक ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मारी थी, तब अंजलि की हालत इतनी खराब थी कि सर के ऑपरेशन की नौबत आ गई थी. अंजलि की बड़ी बहन और उसकी मौसी बेबी ने एबीपी न्यूज को बताया है कि तब वो बेहोश हो गई थी, उसका सिर फट गया था और करीब 15 दिन अस्पताल में भर्ती रही थी. परिजनों ने बताया कि उस वक्त भी पुलिस ने दुर्घटना को लेकर फोन किया था. अंजलि की मौसी ने बताया कि स्कूटी में उस वक्त टक्कर मारने वाला भी फरार हो गया था.
क्या कोई मारना चाहता था अंजलि को?
कंझावला कांड में अंजलि के परिजनों के खुलासे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अंजलि के पीछे कौन पड़ा हुआ था? क्या अंजलि को कोई पहले से मारना चाहता था? उधर, दिल्ली पुलिस ने मामले में छठे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक अब जिस शख्स की गिरफ्तारी हुई है, उसी की कार से हादसा हुआ था. बलेनो कार का मालिक आशुतोष पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. इससे पहले रविवार (1 जनवरी) को पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ था खुलासा
कंझावला कांड में मंगलवार (3 जनवरी) को होटल के सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ था कि घटना के वक्त अंजलि के साथ उसकी सहेली निधि भी थी. वहीं, होटल कर्मचारी ने दावा किया था अंजलि 31 दिसंबर की शाम को होटल आई थी और दोनों ने कमरा बुक किया था. निधि ने बताया था कि होटल में अंजलि के दोस्त भी आए थे, जिनमें उसका बॉयफ्रेंड भी शामिल था.
होटल कर्मचारी ने दावा किया था कि अंजलि और निधि दोनों नशे में थीं और देर रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद दोनों स्कूटी से चली गई थीं. नए साल का सूरज उगता, उससे पहले ही अंजलि के जीवन का सूरज डूब गया. अंजलि की ऐसी मौत हुई कि जिसकी कल्पना भर से सिहरन उठती है.
ये भी पढ़ें: