Delhi Girl Dragging Case: दिल्ली के कंझावला में युवती के साथ हुए दर्दनाक हादसे को लेकर अब एक नई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. हादसे के वक्त मृतका अंजलि के साथ स्कूटी पर उसकी दोस्त निधि भी मौजूद थी, जो बच गई थी. अब उसकी दोस्त ने खुलासा करते हुए बताया कि उस रात हादसे से पहले एक और हादसा होने वाला था, जो अंजलि खुद ही करने जा रही थी. उसकी दोस्त ने कई और खुलासे किए हैं.


मंगलवार (3 जनवरी) को होटल के सीसीटीवी फुटेज से यह खुलासा हुआ था कि घटना के वक्त अंजलि के साथ उसकी सहेली भी थी. वहीं, होटल कर्मचारी ने दावा किया था अंजलि 31 दिसंबर की शाम को होटल आई थी और दोनों ने कमरा बुक किया था. होटल कर्मचारी ने दावा किया था कि दोनों नशे में थीं और देर रात दोनों सहेलियों में झगड़ा हुआ था. इसके बाद दोनों स्कूटी से चली गई थीं.


सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद निधि भी सामने आई और उसने घटना को लेकर पूरी जानकारी दी. उसने बताया कि अंजलि नशे में थी और उसने अंजलि को गाड़ी चलाने से रोका भी लेकिन वह नहीं मानी. 


अंजलि का बॉयफ्रेंड से हुआ था झगड़ा
निधि ने यह भी बताया कि अंजलि का एक बॉयफ्रेंड भी था, उस रात होटल आया भी था. निधि ने बताया कि इस दौरान अंजलि का अपने बॉयफ्रेंड से झगड़ा भी हुआ था. 


इंडिया टुडे से बातचीत में निधि ने बताया कि वह 31 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे अंजलि के साथ होटल गई थी. निधि के मुताबिक, होटल में अंजलि के दोस्त आए थे, जिनमें उसका बॉयफ्रेंड भी था, जबकि अंजलि के सिवा उसका कोई दोस्त वहां मौजूद नहीं था. उसने बताया कि होटल में अंजलि का अपने बॉयफ्रेंड के साथ झगड़ा हो गया था. बातचीत में निधि ने कहा कि वह उस दौरान कमरे में नहीं थी. 


बॉयफ्रेंड के छोड़ने से थी नाराज
निधि ने बताया कि अंजलि का बॉयफ्रेंड उसे छोड़ रहा था, जिसे लेकर वह बहुत गुस्से में थी. जब वह वापस आई तो अंजलि ने उससे वहां से चलने को कहा, जिस पर वह अंजलि के साथ बाहर आ गई.


मृतका अंजलि की दोस्त ने जो कहानी बताई, उसके मुताबिक घटना के वक्त अंजलि बहुत ज्यादा नशे में थी. वह होश में नहीं थी. दोस्त ने अंजलि से गाड़ी न चलाने को भी कहा लेकिन वह नहीं मानी और कहा, ''गाड़ी मैं ही चलाऊंगी.'' 


'ट्रक में भिड़ाने जा रही थी स्कूटी'
निधि ने बताया कि बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद अंजलि बहुत गुस्से में थी. खास बात यह थी कि उस रात एक और हादसा होने वाला था, जो अगर हो जाता तो दोनों की मौत हो जाती. उन दोनों के आगे ट्रक जा रहा था, जिसमें अंजलि अपनी स्कूटी लड़ाने जा रही थी. निधि ने बताया कि अंजलि बोल रही थी, ''मेरा बॉयफ्रेंड कैसे मुझे छोड़ सकता है, मैं शादी करूंगी.'' यह कहते हुए उसने स्कूटी ट्रक की तरफ बढ़ा दी. निधि ने पीछे से ब्रेक लगाकर स्कूटी रोकी. उसके बाद निधि ने स्कूटी रोककर कहा, ''अगर स्कूटी ठीक से चलाओगी तो ही बैठोगी. फिर मैं उसके साथ बैठी और थोड़ी ही दूर जाने पर सामने से स्कूटी में कार ने टक्कर मार दी.'' 


कार से टक्कर के बाद निधि साइड में जा गिरी जबकि अंजलि कार के नीचे आ गई. निधि के मुताबिक, कार सवार युवकों को पता था कि लड़की कार के नीचे आ गई है, फिर भी वे नहीं रुके. उन्होंने कार एक बार पीछे की और फिर आगे लेकर चले गए. कार के नीचे फंसी अंजलि चिल्ला रही थी लेकिन कार नहीं रुकी.


दोस्त अब तक सामने क्यों नहीं आई?
हादसे के बाद उसकी दोस्त तीन दिनों तक सामने क्यों नहीं आई, इस सवाल पर निधि ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हादसे के बाद वह होपलेस हो गई थी. उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे. डर था कि सब उसे ही घटना के लिए गलत ठहराएंगे. इस डर से वह पैदल ही घर गई और अपनी मां से घटना के बारे में बताया.


यह भी पढ़ें


खोपड़ी खुली, पसलियां टूटीं, ब्रेन मैटर गायब, 40 चोटों ने बताई अंजलि के साथ हुए भयावह हादसे की दास्तान