Kanjhawala Case: आरोपी को जमानत से लेकर निधि के ड्रग्स लेने के दावे तक... जानें कंझावला केस में क्या-क्या हुआ- 10 बड़ी बातें
Delhi Girl Accident: दिल्ली की एक अदालत ने कंझावला मामले में आरोपियों का कथित तौर पर बचाव करने वाले अंकुश खन्ना को शनिवार को जमानत दे दी. जानिए मामले में और क्या कुछ हुआ.
Delhi Kanjhawala Accident Case: दिल्ली के कंझावला केस में जांच आगे बढ़ने के साथ-साथ नए खुलासे भी हो रहे हैं. शनिवार (7 जनवरी) को इस मामले की चश्मदीद गवाह और मृतका अंजलि (Anjali Singh) की दोस्त निधि (Nidhi) को लेकर खुलासा हुआ है कि उसे पहले ड्रग (Drug) तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. आपको बताते हैं कि इस मामले में शनिवार को और क्या कुछ हुआ.
1. दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिसंबर 2020 में दर्ज एक प्राथमिकी के अनुसार, मृतका की दोस्त निधि को आगरा में एक नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, (1985) मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस सूत्रों ने कहा कि वर्तमान में निधि जमानत पर बाहर है. निधि को 6 दिसंबर, 2020 को आगरा रेलवे स्टेशन पर तेलंगाना से ट्रेन से गांजा (ड्रग्स) लाने के आरोप में रोका गया था और गिरफ्तार किया गया था. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. निधि के साथ समीर और रवि नाम के दो लड़कों को भी गिरफ्तार किया गया था.
2. आगरा जीआरपी के एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने कहा कि दिसंबर 2020 में गांजा तस्करों के खिलाफ एक अभियान के दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 30 किलो गांजा बरामद हुआ था. इनमें से एक सुल्तानपुरी की रहने वाली निधि थी. इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है कि ये वही निधि है जो कंझावला मामले से संबंधित है.
3. अंजलि की मासी ने कहा कि, "निधि की ड्रग्स के मामले की जानकारी हमें नहीं थी. इस चीज का कभी जिक्र हमारे घर में भी नहीं हुआ था. हमारी अंजलि ने कभी ड्रिंक नहीं की, न पोस्टमार्टम में आया. उनकी किस बात पर लड़ाई हो रही थी हमें ये नहीं पता. पहले एक एक्सीडेंट हुआ था पर उसमें ऐसा कुछ नहीं था, वो ठीक हो गयी थी. तब पंजाबी बाग में एक्सीडेंट हुआ था. हमारी बच्ची के साथ जो कुछ हुआ है सब प्लानिंग है. आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए."
4. इस बीच, कंझावला मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा कि निधि को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया और स्पष्ट किया कि उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "ऐसी खबरें हैं कि निधि (चश्मदीद गवाह) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह स्पष्ट किया जाता है कि उसे पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था."
5. निधि वही लड़की है जो हादसे के वक्त अंजलि सिंह के साथ थी. निधि ने मीडिया को बताया था कि घटना के दिन अंजलि नशे में थी. निधि ने कहा था कि, "अंजलि नशे की हालत में थी, लेकिन स्कूटी चलाने पर जोर दे रही थी. कार की टक्कर लगने के बाद वह कार के नीचे आ गई और उसके साथ घिसटती चली गई. मैं डर गई थी और भागकर घर लौट आई, फिर किसी को कुछ नहीं बताया."
6. दिल्ली की एक अदालत ने कंझावला मामले में आरोपियों का कथित तौर पर बचाव करने वाले अंकुश खन्ना को शनिवार को जमानत दी है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सान्या दलाल ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण करने वाले खन्ना को यह देखते हुए जमानत दे दी कि उसके खिलाफ लगे आरोप जमानती हैं. न्यायाधीश ने कहा कि जांच अधिकारी (आईओ) के अनुसार, खन्ना ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा था कि आरोपी दीपक वाहन चला रहा था. हालांकि, अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी अमित गाड़ी चला रहा था.
7. पुलिस ने इस मामले में पहले दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था. बाद में, आशुतोष और अंकुश खन्ना को गिरफ्तार किया गया.
8. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सीबीआई से मामले की जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि निधि पर जो गांजा तस्करी की FIR दो साल पहले यूपी में दर्ज हुई थी उसमें निधि ने पुलिस को बताया कि वो दीपक नाम के व्यक्ति के लिए गांजा तस्करी करती थी. अंजलि की हत्या में से एक आरोपी का नाम भी दीपक है. क्या ये दोनों दीपक एक हैं? क्या निधि अंजलि के हत्यारों को जानती थी? इस मामले में अब पूरी जांच CBI को सौंप देनी चाहिये.
9. इसी बीच शनिवार को पता चला कि अंजलि के परिवार के लिए शाहरुख खान के 'मीर फाउंडेशन' ने मदद का हाथ बढ़ाया है. एक विश्वसनीय सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि 'मीर फाउंडेशन' ने परिवार की आर्थिक सहायता तो की है, लेकिन यह रकम कितनी है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया है. शाहरुख खान के 'मीर फाउंडेशन' का नाम उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर रखा गया है जो अन्य तरह के सामाजिक कार्यों के अलावा एसिड एटैक विक्टिम्स की भी बड़े पैमाने पर मदद/इलाज करने का उल्लेखनीय काम करती है.
10. गौरतलब है कि रविवार (1 जनवरी) सुबह 20 वर्षीय अंजलि सिंह (Anjali Singh) की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावला तक लगभग 12 किलोमीटर घसीटती हुई ले गई. हादसे में युवती की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-