Kanjhawala Accident: 'मां से अलग रहती हैं निधि', पड़ोसियों ने किए कई खुलासे, अंजलि के साथ दोस्ती को लेकर भी उठे सवाल
निधि के एक पड़ोसी ने बताया कि उन्होंने निधि के मुंह से कभी अंजलि का नाम नहीं सुना. पड़ोसी ने कहा, "पिछले तीन महीने से निधि यहां रह रही है. ये दोपहर दो बजे उठती है और शाम 5-6 बजे तक निकल जाती है.
Anjali Delhi Case: दिल्ली के कंझावला कांड में हर दिन नया खुलासा हो रहा है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात को हुई दरिंदगी की घटना से हर कोई सदमे में है. पुलिस जांच में हो रहे खुलासों से केस में कई एंगल सामने आ गए हैं. इस पूरी घटना की मुख्य गवाह निधि (अंजलि की दोस्त) ने कई हैरान करने वाली जानकारियां दी हैं.
निधि ने बताया है कि उसकी और अंजलि की दोस्ती महज 15 दिन पहले हुई थी और दोनों काफी कम समय में ही बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे. निधि को अंजलि के बॉयफ्रेंड तक के बारे में सबकुछ पता चल चुका था. जिस निधि ने इस मामले में कई अहम खुलासे किए हैं, अब उसके बारे में भी कई बातें पता लगी हैं.
जानिए कौन है निधि?
अंजलि की दोस्त नीधि ने कई खुलासे किए हैं. उसके पड़ोसियों से एबीपी न्यूज की टीम ने खास बातचीत की. एबीपी की टीम ने निधि से जुड़ी हर अहम जानकारी पता लगाई. निधि के पड़ोसियों ने बताया कि निधि कई सालों से अपनी मां से अलग रह रही थी. पड़ोसियों ने कहा कि निधि का अपनी मां से कोई वास्ता नहीं था. उन्होंने बताया कि निधि की मां भी बहुत लंबे से उससे मिलने नहीं आई थी. निधि के दो भाई हैं. जानकारी के मुताबिक, निधि की मां के घर ताला लगा हुआ है.
'निधि के मुंह से नहीं सुना अंजलि का नाम'
निधि के एक पड़ोसी ने बताया कि उन्होंने निधि के मुंह से कभी अंजलि का नाम नहीं सुना. पड़ोसी ने कहा, "पिछले तीन महीने से निधि यहां रह रही हैं. ये दोपहर दो बजे उठती है और शाम 5-6 बजे तक निकल जाती है. निधि हफ्ते में तीन दिन घर से बाहर रहती है और बाकी दिन यहां रहती है." पड़ोसी ने ये भी बताया कि "मैंने कभी भी निधि के मुंह से अंजलि का नाम नहीं सुना... ना ही कभी निधि को यहां देखा."
निधि ने अंजलि के घरवालों को क्यों नहीं बताया?
इस पूरे मामले में एक और अहम सवाल है जो हर किसी के मन में है. वो ये कि आखिर घटनास्थल से निधि भाग क्यों गई और उसने अंजलि के परिजनों को सूचना क्यों नहीं दी. इस सवाल के जवाब में निधि का कहना है, "अगर मैं इस घटना के बारे में अंजलि के घर पर बताती तो वो लोग मुझपर ही इल्जाम लगाते, इसलिए मैं चुप रही."
ये है कंझावला कांड
गौरतलब है कि नए साल के पहले ही दिन तड़के अंजलि की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और कार में फंस गई अंजलि को वे लोग करीब 12 किलामीटर तक सड़कों पर घसीटते रहे जिससे उसकी मौत हो गई. उसका शव बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में सड़क किनारे पड़ा मिला. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- 'लड़की के विरोध करने पर दी एसिड अटैक की धमकी', पांडव नगर की घटना पर बोलीं स्वाती मालीवाल, पूछा- कब तक चलेगा ये?