Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला में लड़की को कार से घसीटने के मामले पुलिस बारिकी से जांच पड़ताल करने में जुटी है. पुलिस को अब पता चला है कि, आरोपियों और मृतका के बीच किसी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हुआ था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में ये मामला एक्सीडेंट का ही दिख रहा है.


दरअसल, मामले के सामने आने के बाद जिस अवस्था में युवती का शव मिला था उससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि मृतका के साथ बलात्कार हुआ है. तमाम राजनेताओं ने भी इस तरह की आशंका जतायी थी. हालांकि, अभी तक की जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया है. वहीं ये भी पता चला है कि आरोपियों का मृतका से कोई संपर्क नहीं हुआ था.


आरोपियों ने पुलिस को बताया...


पुलिस ने बताया कि कार में सवार पांच आरोपियों में एक शख्स मनोज मित्तल जो स्थानीय बीजेपी नेता है उसे घर छोड़ने के दौरान ये घटना घटी. स्कूटी से टक्कर होने के बाद कार सवार पांचों आरोपी वहां से निकले. आरोपियों ने अपने दिए बयान में पुलिस को बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला था की लड़की कार के नीचे फंस गई है. उन्होंने कहा कि वो घटना के बाद इस कदर डर गए कि सभी वहां से फरार हो गए.


मृतका की दोस्त...


वहीं, इस मामले में एक और खुलासा हुआ है. पुलिस को पता चला है कि घटना के वक्त स्कूटी पर दो लड़कियां सवार थीं. हादसे में एक लड़की को मामलू चोट आई थी जिसके बाद वो वहां से भाग गई. वहीं दूसरी लड़की गाड़ी के एक्‍सल में ही फंसी रह गई और कार उसे घसीटते हुए 12 किलोमीटर तक ले गई. 


यह भी पढ़ें.


Delhi Kanjhawala Accident: कंझावला कांड में नया खुलासा, स्कूटी पर अपनी दोस्त के साथ थी युवती, जो हादसे के बाद डर की वजह से भाग गई