Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच मृतक अंजलि की मां ने कहा कि उसके साथ आखिरी समय स्कूटी पर मौजूद निधी को वो नहीं जानती हैं. वो कभी उनके घर भी नहीं आई है. साथ ही उन्होंने कहा कि निधि को चोट लगी है तो बताए कि वो किस अस्पताल में गई थी.
अंजलि की मां ने निधि के बयानों पर कहा कि उसके सारे आरोप गलत हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि निधि भी इस सब में शामिल है. इसके अलावा उन्होंने सवाल किया कि वो किस जंगल में भागी थी. वहीं पीड़िता अंजलि के मामा ने कहा कि जिसकी जान चली गई उसके बार में कहा जा रहा कि उसने ड्रिंक की हुई है तो यह पोस्टमॉर्टम में क्यों नहीं आया.
बॉयफ्रेंड वाली बात पर क्या बोला परिवार
अंजलि के मामा ने कहा कि बॉयफ्रेंड वाली बात गलत है. इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. साथ ही कहा कि दिल्ली पुलिस अब तक तो ठीक कर रही थी लेकिन निधि के बयान को लेकर जो हुआ हम संतुष्ट नहीं है.
होटल में किसने बुलाया?
अंजलि के मामा ने दावा किया कि उनकी बेटी को होटल में निधि ने बुलाया था क्योंकि उसी के नाम पर एंट्री है. इस लड़की को केस की जड़ तक का पता है कि कहां क्या हुआ था. निधि के बयान को लेकर जो पुलिस काम कर रही हो उससे हम संतुष्ट नहीं हैं.
निधि ने क्या कहा था?
अंजलि के साथ स्कूटी पर आखिरी समय में मौजूद निधी ने मंगलवार (3 जनवरी) को एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया था कि अंजलि ने शराब पी रखी थी. वह बॉयफ्रेंड से लड़ाई होने को लेकर गुस्सा थी. इसी को लेकर अब अंजलि के परिवार ने जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें- Kanjhawala Case: हादसे वाली रात अंजलि की दोस्त निधि का CCTV फुटेज आया सामने, 1:36 बजे रात को खटखटाती दिखी दरवाजा