Kanjhawala Case: 'हम दफा 302 लगाने के प्रोसेस में है', कंझावला केस में पुलिस ने कोर्ट में किया खुलासा
Delhi Kanjhawala Accident Case: दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में एक आरोपी की जमानत याचिका का विरोध करते हुए दलील दी कि ये मामला गंभीर है और वे इस केस में धारा 302 लगाने की प्रक्रिया में हैं.
![Kanjhawala Case: 'हम दफा 302 लगाने के प्रोसेस में है', कंझावला केस में पुलिस ने कोर्ट में किया खुलासा Delhi Kanjhawala Case: Rohini court reserves order on bail plea of accused Ashutosh Bhardwaj Kanjhawala Case: 'हम दफा 302 लगाने के प्रोसेस में है', कंझावला केस में पुलिस ने कोर्ट में किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/cac9dc52455945ac0935a7d9d9ec3f2a1673870868828124_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Kanjhawala Case News: दिल्ली के कंझावला हिट एंड ड्रैग केस में आरोपी आशुतोष भारद्वाज की जमानत याचिका पर सोमवार (16 जनवरी) को रोहिणी कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कोर्ट में जमानत याचिका का विरोध करते हुए तर्क दिया कि ये मामला गंभीर है और वे इस केस में धारा 302 (हत्या) लगाने की प्रक्रिया में हैं.
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने घटना के समय रोहिणी जिले में पीसीआर वैन और पिकेट में ड्यूटी पर तैनात 11 कर्मियों को निलंबित कर दिया था. गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को हादसे के समय रात में तीन पीसीआर वैन और दो पिकेट पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था.
गृह मंत्रालय ने कहा धारा 302 लगाएं
विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता वाली एक जांच समिति की ओर से प्रस्तुत एक रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की गई थी. गृह मंत्रालय ने विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद, दिल्ली पुलिस को आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 लागू करने के लिए कहा था.
पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 2 जनवरी को इस मामले में दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बाद में आशुतोष भारद्वाज को पकड़ा था. जबकि आरोपी अंकुश ने सरेंडर किया था जिसे बाद में जमानत पर रिहा किया था. बाकी छह आरोपियों को 9 जनवरी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
नए साल के दिन हुआ था हादसा
गौरतलब है कि एक जनवरी को कंझावला में अंजलि सिंह नाम की युवती का शव मिला था. अंजलि सिंह (Anjali Singh) नए साल की रात अपनी स्कूटी से घर जा रही थी तभी एक कार ने उसको टक्कर मार दी थी. कार युवती को सुल्तानपुरी से कंझावला (Kanjhawala) तक 12 किलोमीटर तक घसीटती ले गई थी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)