(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'बाबा का ढाबा' के मालिक ने खोला नया रेस्टोरेंट, यूट्यूबर गौरव वासन को लेकर बोले- उनकी वजह से यहां तक पहुंचे हैं
गौरव वासन के साथ विवाद पर और पुलिस में दी शिकायत के सवाल पर कांता प्रसाद ने कहा कि हमें विवाद पर कुछ कहना नहीं है. हम डर के भागेंगे नहीं. जब तक हमारी मौत नहीं लिखी है, तब तक हमें कोई मार नहीं सकता है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया से चर्चा में आए और विवादों से घिरे 'बाबा का ढाबा' का अब नया पता भी होगा. आज मालवीय नगर में बाबा का ढाबा के रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया, हालांकि रेस्टोरेंट के साथ पुराना ढाबा भी चलता रहेगा. यूट्यूबर गौरव वासन के एक वीडियो के बाद बाबा का ढाबा चर्चा में आया था. लेकिन उसके बाद बाबा के ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने गौरव पर पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया था. हाल ही में बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है. साथ ही शिकायत में ये भी आरोप लगाया था कि धमकी देने वाले शख्स ने अपने आप को गौरव वासन का भाई बताया था.
लेकिन इन तमाम विवादों के बीच नए रेस्टोरेंट की ओपनिंग के दिन ABP न्यूज़ से बात करते हुए कांता प्रसाद ने कहा कि गौरव से उनका कोई मनमुटाव नहीं है. वो चाहते हैं गौरव उनके रेस्तरां में खाना खाने आएं, उनकी वजह से ही वो यहां तक पहुंचे हैं. नए रेस्टोरेंट की ओपनिंग के दिन कांता प्रसाद की आंखों में आंसू छलक आए. कांता प्रसाद ने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है, हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा रेस्टोरेंट खोल पाएंगे. हम अपनी जनता का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें यह खुशी दी है. सभी मीडिया वालों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें यहां तक पहुंचाया है.
कांता प्रसाद के रेस्टोरेंट का नाम भी 'बाबा का ढाबा' ही है. पुराने बाबा के ढाबा से 5 मिनट की दूरी पर स्तिथ है. कांता प्रसाद ने ये जगह किराए पर ली है. कांता प्रसाद के मुताबिक रेस्टोरेंट के मेन्यू में इंडियन और चाइनीज़ खाना होगा, हालांकि मेन्यू कार्ड बनकर आना अभी बाकी है. रेस्टोरेंट पर खाना बनाने के लिए 2 शेफ रखे गए हैं और 1 सपोर्टिंग स्टाफ है. कांता प्रसाद अपना पुराना ढाबा भी चलाएंगे और नए रेस्टोरेंट को चलाने में उनके बेटे उनकी मदद करेंगे. रेस्टोरेंट की सबसे अच्छी डिश के बारे में कांता प्रसाद ने कहा कि हम तो अपनी तरफ से मटर पनीर बहुत बढ़िया बनाए हैं, बाकी जनता को पसंद आने वाली बात है.
गौरव वासन के साथ विवाद पर और पुलिस में दी शिकायत के सवाल पर कांता प्रसाद ने कहा कि हमें विवाद पर कुछ कहना नहीं है. हम डर के भागेंगे नहीं. जब तक हमारी मौत नहीं लिखी है, तब तक हमें कोई मार नहीं सकता है. शिकायत देने के बाद से हमें कोई धमकी नहीं मिली है. दो बार धमकी मिली थी, एक बार कहा था कि हम तुम्हारी दुकान जला देंगे और एक बार कहा था कि तुम्हें चटका देंगे.
कांता प्रसाद ने गौरव को अपने नए रेस्टोरेंट पर आमंत्रित भी किया है. कांता प्रसाद ने कहा कि गौरव को हमने माफ कर दिया है. उनके साथ कोई विवाद नहीं है, हमारी तरफ से उसको माफी ही है. हमारा कोई मनमुटाव नहीं है. गौरव जी आएंगे तो हम उनकी इज्जत करेंगे, वाकई में. हम चाहते हैं कि वो हमारे नए रेस्टोरेंट में आएं. हमें खुशी होगी क्योंकि हम उनकी वजह से यहां पहुंचे हैं.
रेस्टोरेंट की ओपनिंग पर कांता प्रसाद की पत्नी बादामी देवी ने कहा कि आज बहुत अच्छा लग रहा है. यह सब भगवान के हाथ में है, जो नमक रोटी देगा वह सब खिला सकता है. कांता प्रसाद की बेटी सरोज ने कहा कि पहले कभी ऐसा सोचा नहीं था, लेकिन आज बहुत खुशी हो रही है कि हमारे पापा का रेस्टोरेंट भी खुल रहा है. गौरव वासन को लेकर सरोज का कहना है कि मुझे गौरव भैया के बारे में कुछ नहीं मालूम. लेकिन अगर गौरव भैया यहां आएंगे तो हम अपने घर की तरह ही उनको भी मानते हैं वह यहां आएंगे उनको भी खाना खिलाया जाएगा, हम चाहते हैं कि विवाद खत्म हो जाए.
गौरव एक यूट्यूबर हैं, जिसने बाबा के ढाबे की वीडियो बनाई थी और वो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था. गौरव ने वीडियो में कांता प्रसाद की मदद करने के लिए भी कहा था, जिसके बाद बाबा कांता प्रसाद के अकाउंट में लाखों रुपये आए थे. इसके बाद बाबा ने आरोप लगाया था कि कुछ पैसा गौरव वासन के अकाउंट में भी आया है, लेकिन गौरव ने आरोप को गलत बताया था. बाबा ने इस मामले की शिकायत भी पुलिस में की थी. तभी से बाबा कांता प्रसाद और गौरव के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. लेकिन अब कांता प्रसाद ने कहा है कि उन्होंने गौरव को माफ कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Drugs Case में बढ़ी अर्जुन रामपाल की मुश्किलें, दवाई की तारीखों से छेड़छाड़ का शक कोविड-19 के नए स्ट्रेन के चलते भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर लगाई रोक