दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिये में आई गड़बड़ी, उसकी जगह तेजस ट्रेन चलाई गई
दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिये में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के चलते शुक्रवार को उसकी जगह एक तेजस ट्रेन चलाई गई.
![दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिये में आई गड़बड़ी, उसकी जगह तेजस ट्रेन चलाई गई Delhi-Katra Vande Bharat Express wheel disturbed replaced by Tejas express दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिये में आई गड़बड़ी, उसकी जगह तेजस ट्रेन चलाई गई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/29180047/Vande-Bharat-Express.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिये में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के चलते शुक्रवार को उसकी जगह एक तेजस ट्रेन चलाई गई. रेलवे के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार रात इस गड़बड़ी का पता चला, जब ट्रेन कटरा से दिल्ली स्टेशन पहुंची. उसकी मरम्मत की जा रही है.
कुमार ने बताया,"वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पहिये में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई. हम उसे ठीक कर रहे हैं. यदि शनिवार की यात्रा के लिये इसे समय पर ठीक कर लिया गया तो यह सामान्य रूप से परिचालित होगी, अन्यथा हम तेजस ट्रेन का उपयोग करेंगे."
दिल्ली-कटरा के बीच दौड़ेगी वंदेभारत एक्सप्रेस, शनिवार से कर सकेंगे यात्रा, जानें कितना होगा किराया
अमित शाह बोले- जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी ‘वंदेभारत एक्सप्रेस’
वर्तमान में वंदे भारत एक्सप्रेस की सिर्फ दो ही "रैक" (जिसमें इंजन सहित सभी डिब्बे शामिल होते) हैं जिनमें से एक दिल्ली-कटरा मार्ग पर और दूसरी दिल्ली-वाराणसी मार्ग पर चलती है.
यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजे रवाना होती है और दोपहर दो बजे कटरा पहुंचती है. यह उसी दिन दोपहर तीन बजे कटरा से रवाना होती है और नई दिल्ली स्टेशन रात 11 बजे पहुंचती है.
इसे अपनी यात्रा में महज आठ घंटे लगते हैं. दिल्ली-कटरा के बीच यह ट्रेन मंगलवार को छोड़ कर हफ्ते के सभी दिन चलती है.
वंदे भारत एक्सप्रेस तो महज ट्रेलर है, ऐसी 130 ट्रेन और चलाई जाएंगी- पीयूष गोयल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)