Delhi Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: बुजुर्ग जा सकेंगे अयोध्या और करतारपुर साहिब, 5 दिसंबर को पहली ट्रेन होगी रवाना
Delhi Tirth Yatra Yojana: दिल्ली से करतारपुर के लिए डीलक्स एसी बस से यात्रियों का पहला जत्था 5 जनवरी को रवाना होगा और वेलंकन्नी के लिए यात्रियों को लेकर पहली ट्रेन 7 जनवरी 2022 को रवाना होगी.
![Delhi Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: बुजुर्ग जा सकेंगे अयोध्या और करतारपुर साहिब, 5 दिसंबर को पहली ट्रेन होगी रवाना Delhi Kejriwal government free pilgrimage scheme for senior citizens, Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana for Ayodhya and Kartarpur Sahib in Pakistan ANN Delhi Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: बुजुर्ग जा सकेंगे अयोध्या और करतारपुर साहिब, 5 दिसंबर को पहली ट्रेन होगी रवाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/16/080d4fb44f0a40f6e17d98d8b9104631_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Tirth Yatra Yojana: केजरीवाल सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली के बुजुर्गों को करतारपुर साहिब और वेलंकन्नी भेजेगी. जो अगले साल जनवरी 2022 में शुरू होगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर राजस्व विभाग ने करतारपुर और वेलंकन्नी तीर्थ स्थल को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की सूची में शमिल कर लिया है. दिल्ली से करतारपुर के लिए डीलक्स एसी बस से यात्रियों का पहला जत्था 5 जनवरी को रवाना होगा और वेलंकन्नी के लिए यात्रियों को लेकर पहली ट्रेन 7 जनवरी 2022 को रवाना होगी. वहीं, अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए दिल्ली से आगामी 3 दिसंबर को तीर्थ यात्रियों को लेकर पहली ट्रेन रवाना होगी.
दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना
दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना (एमएमटीवाई) की आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की. समीक्षा बैठक में राजस्व विभाग, आईटी विभाग, दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी), तीर्थ यात्रा विकास समिति और भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अभी 13 तीर्थ स्थलों के नाम ही शामिल थे. लेकिन अब मुख्यमंत्री केजरीवाल के आदेश पर तीर्थ स्थलों की सूची में वेलंकन्नी और करतारपुर साहिब तीर्थ को भी शामिल कर लिया गया है.
कोविड-19 की वजह से तीर्थ यात्रा पर लगी थी रोक
कोविड-19 की वजह से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पर रोक लगा दी गई थी. इस दौरान 15 हजार लोगों ने तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन किया था, लेकिन यात्रा पर रोक की वजह से ये जा नहीं पाए थे. अब ऐसे आवेदकों को उनके पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा. अगर वे अयोध्या का दर्शन करने के इच्छुक हैं, तो उन्हें दिल्ली-अयोध्या-दिल्ली मार्ग चुनने के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर अपने आवेदनों में संशोधन करना होगा. साथ ही, वैक्सीनेशन की दोनों डो का सर्टिफिकेट अपलोड करने के विकल्प के बारे में उन्हें सूचित किया जाएगा.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा योजना
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक सरकारी खर्च पर तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 12 जुलाई, 2019 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से शुरू की गई थी. इस योजना के तहत, दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी से वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा के लिए मुफ्त यात्रा पैकेज प्रदान करती है. प्रति विधानसभा 1100 निवासी सालाना इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
सभी विधानसभाओं को मिलाकर प्रति वर्ष कुल 77,000 यात्री इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर जा सकतें हैं. इसकी औपचारिक शुरुआत के बाद से अब तक 35080 लाभार्थियों ने योजना के तहत यात्रा की है. कोविड महामारी के कारण 2020 और 2021 में यह तीर्थ यात्रा नहीं संपन्न हो सकी थी. कोरोना नियंत्रित होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दोबारा से यात्रा शुरू की जा रही है.
योजना के तहत मार्ग
1.दिल्ली-अमृतसर-वाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली
2.दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-दिल्ली
3.दिल्ली-रामेश्वरम-मदुरै-दिल्ली
4.दिल्ली-जगन्नाथ पुरी-कोणार्क-भुवनेश्वर-दिल्ली
5.दिल्ली-वैष्णो देवी-जम्मू-दिल्ली
6.दिल्ली-तिरुपति बालाजी-दिल्ली
7.दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली
8.दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली
9.दिल्ली-द्वारिकाधीश-सोमनाथ-दिल्ली
10.दिल्ली-शिरडी-शनि शिंगलापुर-त्र्यंबकेश्वर-दिल्ली
11.दिल्ली-उज्जैन-ओंकारेश्वर-दिल्ली
12.दिल्ली-गया-वाराणसी-दिल्ली
13.नई दिल्ली-अयोध्या-नई दिल्ली
14.दिल्ली-वेलंकन्नी-दिल्ली
15.दिल्ली-करतारपुर साहिब-दिल्ली
कौन कर सकता है आवेदन?
कोई भी व्यक्ति जो दिल्ली का निवासी है और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु का है, वो इस योजना (एमएमटीवाई) के तहत आवेदन कर सकता है. साथ ही, 21 वर्ष से अधिक आयु का एक अटेंडेंट भी वरिष्ठ नागरिक अपने के साथ लेकर जा सकते हैं. पात्रता की शर्तों को पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति अपने जीवनकाल में केवल एक बार ही इस योजना का लाभ उठा सकता है.
आवेदन कहां करें?
दिल्ली सरकार के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आवेदन जमा किया जा सकता है. लाभार्थियों को एसी थ्री टियर और डीलक्स एसी बसों में यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी, बशर्ते कि इसकी उपलब्धता हो. साथ ही यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)