जामिया यूनिवर्सिटी के मार्च से पहले शख्स ने चलाई गोली, कहा- 'आओ मैं तुम्हें आजादी देता हूं'
चश्मदीद ने कहा- विरोध कर रहे लोगों को बंदूक लिए आरोपी ने कहा कि मैं तुम्हें आजादी देता हूं और फिर उसने गोली चला दी.जो युवक घायल हुआ है, उसे हाथ में गोली लगी है. घायल व्यक्ति को जामिया इलाके के होली फैमिली अस्पताल में ईलाज के ले जाया गया है.
![जामिया यूनिवर्सिटी के मार्च से पहले शख्स ने चलाई गोली, कहा- 'आओ मैं तुम्हें आजादी देता हूं' Delhi Latest News Firing in Delhi Jamia Millia Area Delhi Election Breaking News जामिया यूनिवर्सिटी के मार्च से पहले शख्स ने चलाई गोली, कहा- 'आओ मैं तुम्हें आजादी देता हूं'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/30140254/gopal-Blur-Pic-two.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. इस बीच आज महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर राजघाट जा रहे जामिया यूनिवर्सिटी के मार्च से पहले एक शख्स ने गोली चला दी. इस फायरिंग में शादाब आलम नाम का एक युवक घायल हो गया है. फायरिंग के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
मैं तुम्हें आजादी देता हूं- गोली चलाने वाला शख्स
घायल युवक को फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि एक आरोपी बंदूक लेकर सीएए का विरोध कर रहे लोगों के सामने आया है. चश्मदीद ने कहा, ''विरोध कर रहे लोगों को बंदूक लिए व्यक्ति ने कहा कि मैं तुम्हें आजादी देता हूं. इसके बाद उस शख्स ने विरोध कर लोगों को धमकाते हुए गोली चला दी.'' अभी तक गोली चलाने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस गोली चलाने वाले शख्स की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
#UPDATE Delhi Police: Man, who brandished the gun and opened fire in Jamia area, has been taken into custody. He is being questioned. The injured, said to be a student, has been admitted to a hospital. Investigation is continuing. https://t.co/6Mh2021fyw
— ANI (@ANI) January 30, 2020
शाहीन बाग से राजघाट तक निकाला जाना था मार्च
बताया जा रहा है कि जो युवक घायल हुआ है, उसे हाथ में गोली लगी है. घायल व्यक्ति को जामिया इलाके के होली फैमिली अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया गया है. आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर शाहीन बाग इलाके से राजघाट तक मार्च निकला जाने वाला था. बता दें कि नागरिकता कानून के विरोध में शाहीन बाग में पिछले 48 दिनों से विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं.
![जामिया यूनिवर्सिटी के मार्च से पहले शख्स ने चलाई गोली, कहा- 'आओ मैं तुम्हें आजादी देता हूं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/30140254/jamia.jpg)
मार्च को पुलिस ने नहीं दी थी अनुमति
पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक, इस मार्च में जामिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स हिस्सा लेने वाले थे. हालांकि इस मार्च को पुलिस की अनुमति नहीं मिली थी. यह दूसरा मौका है जब नागरिकता कानून के विरोध में जामिका इलाके में फायरिंग हुई है. 15 दिसंबर को नागरिकता कानून का विरोध कर रहे स्टूडेंट्स पर पुलिस की तरफ से फायरिंग की गई थी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली चुनाव: भावुक केजरीवाल ने कहा- ‘जनता तय करे, मैं उनका बेटा हूं या आतंकवादी’
राहुल का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- ‘किसी से प्यार न करने वाले गोडसे ने गांधी को गोली मारी, मोदी भी ऐसे ही’![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)