दिल्ली में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं और होली के त्योहार के चलते आंकड़ों में भारी बढ़ोत्तरी देखने को भी मिल सकती है. इसी को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों से सार्वजनिक जगहों पर होली न मनाने की अपील की है.


सत्येंद्र जैन ने दिल्ली वालों से कहा कि ऐसे सुपर-स्प्रेडर कार्यक्रम न करें, जिससे कोरोना का विस्फोट हो जाए. दिल्ली में सार्वजनिक तौर पर होली मनाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए सभी ज़िला स्तर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और पुलिस की निगरानी में टीमें भी गठित की जा रही हैं.


सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने की मनाही है- सत्येंद्र जैन


होली पर सार्वजनिक कार्यक्रम न करने का नियम उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने की मनाही है और इस नियम के पालन के लिये सरकार ने कई टीम बनाई हैं. ये टीम ज़िला स्तर पर बनाई जा रही हैं. जिलाधिकारी और दिल्ली पुलिस को इसके लिये निर्देश दिए गए हैं.


अगर कोई नियम उल्लंघन करता पाया जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. दरअसल दिल्ली में सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि का त्योहार मनाने पर रोक लगाई है. दिल्ली सरकार के आदेश के तहत त्योहारों के दौरान दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक स्थान, पब्लिक ग्राउंड, पब्लिक पार्क मार्केट या धार्मिक स्थान में त्योहारों के दौरान सार्वजनिक उत्सव, लोगों के इकट्ठा होने और जलसा मनाने पर पाबंदी रहेगी.


घर के अंदर मनाइये होली- सत्येंद्र जैन


दिल्ली वालों से नियम पालन की अपील करते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि मैं अपील करना चाहूंगा कि होली का त्योहार है, खुशी से मनाइये लेकिन घर के अंदर मनाइये. होली या अन्य त्योहार अगले साल फिर से आएंगे. अगर सार्वजनिक तौर पर त्योहार मनाने हैं तो अगले साल मना लें. लेकिन अगर 50 लोग इकठ्ठे हो रहे हैं एक दूसरे के सम्पर्क में आते हैं तो खतरा है. अगर उनमें से 2 लोग भी पॉजिटिव हुए तो 50 पॉजिटिव हो जाएंगे. ऐसे सुपर स्प्रेडर इवेंट न करें जिसकी वजह से अचानक से कोरोना विस्फोट हो.


साथ ही जिन राज्यों में मामले बढ़े हैं वहाँ से दिल्ली आने वाले लोगों की रैंडम टेस्टिंग बढ़ाई गई है. जानकारी देते हुए सत्येंद्र जैन ने बताया कि हमने रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग शुरू की है. दिल्ली देश की राजधानी है, यहाँ के लोग बाहर जाते हैं वापस आते हैं और बाहर के लोग भी दिल्ली आते हैं. ऐसे कई केस सामने आए हैं कि कुछ लोग दिल्ली से पंजाब गये और वापस आये और वो पॉजिटिव आये या कोई महाराष्ट्र से आया तो वो पॉजिटिव है. इसलिये सावधानी बरतने की ज़रूरत है.


कोरोना लौट कर आने वाली बीमारी है- सत्येंद्र जैन


दिल्ली में कोरोना के तेज़ी से बढ़ते मामलों पर विशेषज्ञों की राय बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना लौट कर आने वाली बीमारी है. एक्सपर्ट्स का शुरू से कहना है कि ये मत मान कर चलिये कि ये एकदम से खत्म हो जायेगा, इसके साथ जीना सीखना होगा. लोग 2-3 महीने शिद्दत से मास्क लगाते हैं फिर छोड़ देते हैं. इस वायरस का व्यवहार निश्चित नहीं है. मामले बढ़ने का कारण जो भी हो उससे बचाव का रास्ता सबको पता है.


यह भी पढ़ें.


दिल्ली में लॉकडाउन की अफवाह पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- 'लॉकडाउन समाधान नहीं है'


Assam Election 2021 Voting LIVE: असम में दोपहर 3 बजे तक हुई 47.10 फीसदी वोटिंग, वोटर्स के बीच ज़बरदस्त उत्साह