नई दिल्ली: दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच एक बार फिर टकराव सामने आया है. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के छह सलाहकारों को हटा दिया है. उपराज्यपाल ने कहा है कि इन लोगों की नियुक्ति बिना गृह मंत्रालय की मंजूरी के की गई थी.


नौ सलाहकारों में से छह सलाहकार हटे


दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल ने अरुणोदय प्रकाश, अतिशी मर्लेना समेत दिल्ली सरकार के नौ सलाहकारों में से छह सलाहकारों को पद से हटाया है. आप सूत्रों के मुताबिक पिछली सरकार में ही इन पदों की मंजूरी मिल गई थी. बता दें कि आतिशी मर्लेना शिक्षा विभाग में सलाहकार थीं और अरुणोदय प्रकाश मनीष सिसोदिया के मीडिया सलाहकार थे.


दिल्ली सरकार ने क्या दलील दी है?


दिल्ली सरकार की तरफ से दलील दी गई है कि फरवरी 2015 में उपराज्यपाल आवास से इनकी नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन आया था. जिसके तहत इन सभी की नियुक्ति की गई थी.


कहा जा रहा है कि अभी सीएम अरविंद केजरीवाल से इस बारे में कोई बात नहीं हुई है. उनसे बात होने के बाद ही सरकार आगे की रणनीति पर फैसला करेगी.


वीडियो देखें-