नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हाल में हुए कथित हमले को उपराज्यपाल अनील बैजल ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. अनिल बैजल ने आज कहा कि लोकतांत्रिक समाज में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है और सरकार को अपने कर्मचारियों का विश्वास बनाने के लिए कदम उठाना चाहिए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपराज्यपाल से अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ मुलाकात के बाद बैजल ने यह प्रतिक्रिया दी.
इससे पहले दिल्ली पुलिस की एक टीम मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंची. पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायकों की तरफ से मुख्य सचिव पर किए गए कथित हमले के सिलसिले में वहां लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क जब्त किए. घटना के बाद दिल्ली सरकार के नौकरशाहों ने मंत्रियों की बैठकों का बहिष्कार कर दिया है.
बैजल ने कहा कि अगर सरकार के कर्मचारी अपमानित और असुरक्षित महसूस करेंगे तो कोई भी सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर सकती. वहीं उपराज्यपाल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आश्वासन दिया है कि वह नौकरशाहों से बात करेंगे ताकि सुनिश्चित हो सके कि दिल्ली सरकार के कामकाज प्रभावित नहीं हों.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि आप विधायकों द्वारा मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित तौर पर हमला करने के बाद अधिकारियों द्वारा मंत्रियों की बैठकों का बहिष्कार करने के कारण आ रही समस्याओं को मुख्यमंत्री ने बैजल के समक्ष रखा. सिसोदिया ने कहा कि कामकाज प्रभावित हुआ है क्योंकि अधिकारी बैठकों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं और कई बैठक रद्द कर दिए गए और निर्णयों को टाल दिया गया.
सीएम केजरीवाल और एलजी की बैठक के बाद सिसोदिया ने कहा, ‘‘हम उपराज्यपाल के आभारी हैं कि वह दिल्ली के प्रशासन के नजरिये से इस मुद्दे को देख रहे हैं. उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वह अधिकारियों से बात करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि काम प्रभावित नहीं हो और वे मंत्रियों के साथ मिलकर काम करें.’’