नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल पद से अचानक इस्तीफा देने वाले नजीब जंग प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे हैं. नजीब जंग का इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है. इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल राजनिवास पहुंचकर उपराज्यपाल से मुलाकात की थी.


सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति दिल्ली से बाहर हैं और जब तक नए उपराज्यपाल का नाम तय होता है नजीब जंग कामकाज देखते रहेंगे.


केजरी-जंग की मुलाकात


दिल्ली के एलजी नजीब जंग के इस्तीफे के बाद उनसे मिलने पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो जंग के यहाँ नाश्ते पर आये थे और एलजी ने उन्हें बताया कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफ़ा दिया है.



आगे की राह मुश्किल होगी या आसान इसपर केजरीवाल ने कहा कि यह तो आगे कौन आता है इसपर निर्भर करता है.


कौन होगा अगला उप राज्यपाल?


नजीब जंग के इस्तीफे के साथ ही दिल्ली के अगले लेफ्टिनेंट गवर्नर को लेकर चर्चा जोर पकड़ ली है. दिल्ली के अगले उपराज्यपाल के लिए अनिल बैजल और बीएस बस्सी के नाम चर्चा में है.


1969 बैच के आईएएस रहे बैजल 2006 में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए थे. बैजल विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के कार्यकारिणी समिति के सदस्य रह चुके हैं. इस संस्थान से पहले भी कई सदस्यों को सीनियर पदों पर लाया जा चुका है.



राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने से पहले अजित डोवाल भी इसके सदस्य रह चुके हैं. इससे पहले बैजल के नाम तब सुर्खियों में आया था जब उन्हें जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल बनाने की बात चली थी. बैजल अटल बिहार वाजपेयी सरकार के दौरान केंद्रीय गृह सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. अनिल बैजल दिल्ली विकास प्रधिकरण के उपसचिव पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं. साथ ही उन्होंने एयर इंडिया को सीएमडी और प्रसार भारती के सीइओ पद पर भी रह चुके हैं.


नजीब जंग की जगह लेने के लिए जिन लोगों के नाम की चर्चा चल रही है उनमें एक नाम बी एस बस्सी का भी है. बस्सी दिल्ली के पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं.


नजीब जंग ने क्यों दिया इस्तीफा?


नजीब जंग के इस्तीफे की सटीक वजह क्या है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, नजीब जंग ने इस्तीफे में यह जरूर लिखा है कि वे अब अपने पसंदीदा काम (एकेडमिक) की ओर जाएंगे.


अरविंद केजरीवाल और नजीब जंग के 5 बड़े विवाद


उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह प्रधानमंत्री मोदी के उनके कार्यकाल में सहयोग के लिए आभारी हैं. इसकेे साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता को भी बधाई दी है. साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी धन्यवाद दिया.


नजीब जंग दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर के पद पर 9 जुलाई 2013 से लेकर 22 दिसंबर 2016 तक कार्यरत रहे. इससे पहले जंग भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी रह चुके हैं और दिल्ली के केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति पद पर भी आसीन रह चुके हैं.


अनिल बैजल बन सकते हैं दिल्ली के अगले उपराज्यपाल, जानें- कौन हैं बैजल


नजीब जंग ने सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली और लन्दन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से शिक्षा प्राप्त की है. इस समय वे ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र ऊर्जा पर पीएचडी कर रहे हैं.