(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Electricity Subsidy: फ्री बिजली सब्सिडी को लेकर बिजली कंपनियों का CAG से होगा ऑडिट, एलजी वीके सक्सेना ने दिए निर्देश
Delhi Electricity Subsidy: ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बिजली कंपनियों के ऑडिट का निर्देश दिया है.
Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने साल 2016 से 2022 तक दिल्ली सरकार की दी जा रही फ्री बिजली सब्सिडी को लेकर बिजली कंपनियों का कैग (CAG) ऑडिट कराने के निर्देश दिए.
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) को वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार के डिस्कॉम को जारी की गई बिजली सब्सिडी के संबंध में वितरण कंपनियों (DISCOM) का CAG से विशेष विशेष ऑडिट करने को कहा है.
केजरीवाल सरकार ने क्या कहा?
ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर बिजली कंपनियों के ऑडिट का आदेश किया गया है. सीएम केजरीवाल की तरफ से ऑडिट के लिए भेजी गई फाइल को एलजी वीके सक्सेना साहब ने मंजूरी दी है. इसके बाद आज आडिट का आदेश जारी हो गया है. बिजली कंपनियों की तरफ से कोई गड़बड़ी न की गई हो, इसे जानने के लिए ऑडिट आवश्यक था.
अरविंद केजरीवाल का क्यों किया था जिक्र
एलजी वी.के. सक्सेना ने सोमवार (17 अप्रैल) को आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर आपत्ति जताई जिसमें कहा गया है कि वह बिजली सब्सिडी को रोकना चाहते हैं. सक्सेना ने पर्याप्त सबूत पेश नहीं किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी. सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे अपने लेटर में दिल्ली सरकार के उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से जुड़ी कई प्रेस विज्ञप्तियों का हवाला दिया.
लेटर में कहा गया है, “मैं सरकार और पार्टी में आपके और आपके सहयोगियों के मेरे खिलाफ दिए गए निराधार और झूठे बयानों के संबंध में जवाबदेही और जिम्मेदारी की मांग करते हुए आपको लिख रहा हूं. इसमें कहा गया है कि बिजली मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और स्वयं मुख्यमंत्री मीडिया और अन्य जगहों पर इस आशय के झूठे, भ्रामक, अभियोगात्मक, अपमानजनक बयान दे रहे हैं कि उपराज्यपाल द्वारा बिजली क्षेत्र में दी जाने वाली सब्सिडी को रोका जा रहा है/कि उपराज्यपाल अधिकारियों के साथ मिलकर बिजली सब्सिडी बंद करने की साजिश कर रहे हैं.
आप ने क्या कहा था?
सक्सेना ने कहा कि 14 अप्रैल को दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने बिजली सब्सिडी बढ़ाने के मंत्रिमंडल के फैसले को लेकर झूठे प्रचार का सहारा लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ आरोप स्पष्ट रूप से जानबूझकर लगाए गए थे और इसका उद्देश्य पक्षपातपूर्ण लाभ के लिए लोगों को गुमराह करने के मकसद से काल्पनिक हौवा खड़ा करना था. इस पर आप ने कहा था कि झूठेआरोप लगा रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi Free Electricity: AAP का बड़ा एलान, आज से बंद हो जाएगी सब्सिडी वाली बिजली, आतिशी ने बताया कारण