MCD Alderman: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम में 10 पार्षद बुधवार (4 जनवरी) को मनोनित किए हैं. नामित पार्षदों को एल्डरमैन के नाम से जाना जाता है. यह नामित पार्षद नगर निगम के जोन के चुनाव में वोटिंग भी करते हैं. ऐसे में इसे काफी अहम माना जा रहा है. 


सभी मनोनित किए गए 10 पार्षद बीजेपी के नेता हैं. दिल्ली नगर निगम में सबसे अहम भूमिका स्टैंडिंग कमिटी की होती है. स्टैंडिंग कमेटी में कुल 18 सदस्य होते हैं, जिसमें से 12 सदस्य निगम के कुल 12 जोन से चुनकर आते हैं. 


यह है नाम 


एलजी विनय कुमार सक्सेना की ओर से न‍ियुक्‍त मनोनीत पार्षदों में व‍िनोद कुमार, लक्ष्‍मण आर्य, मुकेश मान, महेश स‍िंह तोमर, राजकुमार भाट‍िया, मोहन गोयल, संजय त्‍यागी, राजपाल राणा, कमल जीत स‍िंह और रोहताश कुमार शाम‍िल हैं. बता दें कि मेयर, डिप्टी मेयक और स्टैडिंग कमेटी के लिए शुक्रवार (6 जनवरी) को चुनाव होना है. 


एमसीडी रिजल्ट


साल 2022 में हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की थी. इसी के साथ 15 साल से एमसीडी की सत्ता में रही बीजेपी बाहर हो गई थी. वहीं कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी. आप को 134, बीजेपी को 104 और कांग्रेस के 9 पार्षद चुनाव जीते थे. 


बता दें कि दिल्ली मेयर चुनाव के लिए आप ने शैली ओबरॉय और आशु ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा तो बीजेपी ने रेखा गुप्ता को उतारा है. एमसीडी रिजल्ट आने के बाद बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने कहा था कि वो विपक्ष की भूमिका निभाएंगे यानी मेयर के पद के लिए दावेदारी नहीं करेंगे. इसके बाद पार्टी ने रेखा गुप्ता को खड़ा कर दिया. फिलहाल मेयर चुनाव के बाद ही पता लगेगा कि अगला महापौर कौन होगा. 


यह भी पढ़ें- Delhi BJP: दिल्ली एमसीडी में हार के बाद आदेश गुप्ता ने बताई इस्तीफे की वजह, आप को लेकर भी कही ये बात