Jasmine Shah removal: दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पद से बर्खास्त कर दिया है. जैस्मीन पर राजनैतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप था. एलजी ने इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखी. केजरीवाल से जैस्मीन को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं और सेवाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा है. इसके अलावा एलजी ने जैस्मीन शाह के दफ्तर में तुरंत ताला लगाने का आदेश दिया है. 


एलजी विनय सक्सेना ने दिल्ली सरकार को जैस्मीन शाह की सरकारी गाड़ी और स्टॉप को वापस बुलाने का आदेश दिया है. एलजी दफ्तर से आदेश मिलने के बाद एसडीएम सिविल लाइंस ने गुरुवार रात को ही डीडीडीसी कार्यालय परिसर को सील कर दिया था. बता दें कि जैस्मीन को 4 साल पहले दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया था. केजरीवाल की कैबिनेट ने उनके नाम पर मुहर लगाई थी. उन पर केजरीवाल सरकार के थिंक टैंक के रूप में कार्य करने का आरोप लगाया गया था. 


बीजेपी ने की थी एलजी से शिकायत


जैस्मीन शाह सरकारी पद पर रहते हुए भी टीवी चैनलों की डिबेट में हिस्सा लिया करते थे और आम आदमी पार्टी का पक्ष रखते थे. बीजेपी की ओर से इसको लेकर उपराज्यपाल से शिकायत की गई थी. जिसके बाद एलजी दफ्तर की ओर से उन्हें पहले चेतावनी भी दी गई थी. वहीं केजरीवाल की ओर से उनका बचाव किया गया था. अब जैस्मीन को पद से बर्खास्त करते हुए उनके दफ्तर में भी ताला जड़ दिया है.  एलजी दफ्तर का कहना है कि जैसमिन शाह को 17 अक्टूबर कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के दो मौके दिए गए, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. 


एलजी दफ्तर ने बताया गया कि उनको डायरेक्टर प्लानिंग की ओर से नोटिस जारी किया था, लेकिन उसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने प्लानिंग मिनिस्टर को अपना जवाब दे दिया है. एलजी ऑफिस ने 4 नवंबर को मुख्यमंत्री दफ्तर को चिट्ठी भेजकर उनसे भी जवाब मांगा था, लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं आया. अब इस मामले में राजनीति भी देखने को मिल सकती है. इस मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी का टकराव होना तय माना जा रहा है. 


बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया


दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस मामले में ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा कि बीजेपी सांसद साहिब सिंह वर्मा की शिकायत पर एक्शन लिया गया है. उन्होंने कहा कि एलजी ने DDCD के वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह के दफ्तर को सील कर दिया गया है और मुख्यमंत्री केजरीवाल को जैस्मीन शाह को हटाने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि जैस्मीन शाह पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है. बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा की प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मेरे द्वारा दर्ज शिकायत याचिका पर LG साहब ने DDCD के VC जैस्मिन शाह को पद से हटाने का आदेश दिया है.


जैस्मीन शाह का संक्षिप्त परिचय


बता दें कि जैस्मीन शाह ने आईआईटी मद्रास से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके बाद कोलंबिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स से पढ़ाई की. वे नेहरू फुल ब्राइट स्कॉलर भी रह चुके हैं. उनके पास अर्बन गवर्नेंस और पॉलिसी इश्यूज पर काम करने का एक दशक से ज्यादा का अनुभव है. वे 2016 से दिल्ली सरकार को बजट, ट्रांसपोर्ट और अन्य अहम मामलों पर सलाह देने का काम कर रहे थे.


ये भी पढ़ें- MCD Election 2022:एमसीडी चुनाव के लिए 'आप' का महाअभियान शुरू, केजरीवाल की '10 गारंटी' के सहारे जीत की गारंटी में उम्मीदवार