AAP Slams Delhi LG: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने छठ पूजा (Chhat Puja) के दिन को ड्राई डे (Dry Day) घोषित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को त्योहार पर दुरुस्त इंतजाम करने के लिए चिट्ठी लिखी. इसपर सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर निशाना साधा है.
आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने शुक्रवार (28 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपराज्यपाल की चिट्ठी के बारे में बताया. इस दौरान 'आप' विधायक (AAP MLA) ने चिट्ठी भेजने की जरूरत पर सवाल उठाते हुए यहां तक कहा कि उपराज्यपाल को छपास की बीमारी हो गई है.
सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा
आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''परसों छठ का त्योहार है और आज से तैयारियां शुरू हो गई हैं. अब दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना जी ने अपनी आदत के अनुसार एक प्रेम पत्र आदरणीय मुख्यमंत्री जी को लिखा है. मैंने उनके उस लेटर को कई बार पढ़ा कि इसके अंदर वो कहना क्या चाह रहे हैं? उसके अंदर कोई खास बात नहीं लिखी हुई है. एक सामान्य बात, जो हर बार सरकार करती ही है. आठ साल से अरविंद केजरीवाल जी की सरकार है. जब से ये सरकार बनी है, छठ का कार्यक्रम बहुत बड़े लेवल पर सरकार की ओर से सैकड़ों घाटों पर कराया जाता है. ऐसा पहले कभी नहीं होता था मगर एलजी साहब इस बात के लिए भी खत लिख रहे हैं और मुख्यमंत्री जी तक खत पहुंचे, उससे पहले मीडिया को देते हैं. इसका मतलब क्या है?''
सौरभ भारद्वाज ने बताया छपास का मतलब
आप विधायक ने आगे कहा, ''हमारे यहां एक शब्द होता है- छपास. कई बार नेताओं को और अधिकारियों को छपास की बीमारी हो जाती है. छपास का मतलब होता है छपने की आस या छपने की प्यास. अगर आप छपे नहीं अगले दिन अखबार में तो आपको खाना हजम नहीं होता. आपको लगता है अखबार अगर आए तो उसमें बस मेरा नाम कहां छपा है, मेरा फोटो कहां छपा है. साहब की जिंदगी का एक ही उद्देश्य है अखबार में अपना नाम और फोटो छपवाना.''
एलजी पर यूं बरसे 'आप' विधायक
आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज कहा, ''मुझे लगता है कि दिल्ली के उपराज्यपाल को छपास की बहुत बड़ी समस्या हो गई है. वो सिर्फ और सिर्फ खत इसलिए लिखते हैं ताकि मीडिया में आ जाएं, उनका नाम अखबार में छप जाए. बहुत-बहुत अजीब बात है और बड़े दुख की बात है हमारे प्रदेश के लिए कि इस तरीके के आदमी को दिल्ली के ऊपर थोप दिया गया है. जो मुख्यमंत्री को चिट्टी लिखकर कह रहे हैं कि आप देखिए कि वहां पर जो लोग छठ मनाने आएंगे वो पॉलिथिन की इस्तेमाल न करें, वहां पर कूड़ा वगैरह हो तो उसको सही तरह से इकट्ठा कर दिया जाए. मतलब, क्या लिख रहे हैं आप? वहां भीड़भाड़ होगी तो उसका ध्यान रखें.''
आप विधायक ने कहा, ''हर छोटी-छोटी चीज की एलजी साहब डिपार्टमेंट्स की मीटिंग लेते हैं, उसके लिए फोटो खिंचवाते हैं, उसके लिए साइट पर जाते हैं, लेकिन इस बात के लिए मुख्यमंत्री को आखिरी वक्त पर चिट्ठी लिख रहे हैं. इसका क्या मतलब है? सिर्फ इतना मकसद है कि कोई इनको छाप दे कल और बहुत दुख की बात है कि एलजी साब अपनी चिट्ठियों में जिस तरीके से मुख्यमंत्री का निरादर करते हैं, वो एलजी दफ्तर की गरिमा को लगातार गिराते जा रहे हैं.'' रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने इस बार छठ पूजा के लिए 1100 घाट तैयार करने की घोषणा की थी. केजरीवाल सरकार ने छठ पूजा के लिए 25 करोड़ रुपये के बजट का भी रखा था. केजरीवाल सरकार का दावा कि वह इस बार भी छठ पूजा का शानदार आयोजन कराएगी.
यह भी पढ़ें- UNSC की बैठक में दूसरे दिन भी आतंक पर बरसे विदेश मंत्री जयशंकर, बोले- ये मानवता पर सबसे बड़ा खतरा