एक्सप्लोरर

Mayor Election 2023: एमसीडी मेयर चुनाव से पहले एलजी के इन दो फैसलों ने दिल्ली में मचा दी हलचल, समझें पूरा विवाद

LG MCD Decision: दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने एमसीडी से जुड़े दो फैसले लिए हैं, जिनके बाद केजरीवाल सरकार और एलजी ऑफिस के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. संवैधानिक अधिकारों पर भी बहस तेज हो गई है.

MCD Mayor Election:  दिल्ली एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव शुक्रवार 6 जनवरी को होना है. इसके साथ ही स्थायी समिति के लिए भी चुनाव होना है.  मेयर चुनाव से पहले ही कड़ाके की ठंड के बावजूद दिल्ली की सियासत में एक बार फिर से तपिश पैदा हो गई है.

मेयर चुनाव से पहले उपराज्यपाल वी के सक्सेना और दिल्ली की केजरीवाल सरकार के बीच टकराव  बढ़ गया है. हालिया टकराव की वजह उपराज्यपाल के दो फैसले को बताया जा रहा है.

दिल्ली एमसीडी को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दो फैसले किए हैं. केजरीवाल सरकार उन फैसलों को असंवैधानिक और राजनीतिक फायदे के हिसाब से लिया गया फैसला करार दे रही है. दो फैसले जिनसे टकराव बढ़ा, पहले उन्हें जानते हैं:

1. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मेयर चुनाव के लिए बीजेपी पार्षद सत्या शर्मा को एमसीडी की पहली बैठक के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर दिया है. केजरीवाल सरकार चाहती थी कि ये जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी के किसी पार्षद को दी जाए. दिल्ली सरकार ने इसके लिए आम आदमी पार्टी के पार्षद मुकेश गोयल का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा था. एलजी दफ्तर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि  वार्ड संख्या 226 की पार्षद सत्या शर्मा दिल्ली एमसीडी की पहली  बैठक में पीठासीन अधिकारी होंगी. वे ही बाकी पार्षदों को शपथ  दिलाएंगी. और उसके बाद मेयर चुने जाने की प्रक्रिया के दौरान सत्या शर्मा ही पीठासीन अधिकारी रहेंगी. 

2. दिल्ली के एलजी ने 10 लोगों को पार्षद के तौर पर मनोनीत (MCD Nominated Councilor) किया था. इस बाबत 3 जनवरी को ही अधिसूचना जारी कर दी गई थी.  इसको भी लेकर केदरीवाल सरकार और एलजी दफ्तर के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली एमसीडी में मनोनीत पार्षदों को एल्डरमैन (aldermen) कहा जाता है. हालांकि इन्हें मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में वोट डालने का अधिकार नहीं होता है.

मेयर चुनाव में पीठासीन अधिकारी की अहमियत

आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) और बीजेपी की रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) के बीच मेयर पद के लिए मुकाबला है.  वहीं डिप्टी मेयर के लिए आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल (Aaley Mohammad Iqbal) और बीजेपी के कमल बागरी ( Kamal Bagri) के बीच मुकाबला है. बहुमत तो आम आदमी पार्टी के पास है, लेकिन पीठासीन अधिकारी ही दिल्ली नगर निगम में मेयर के चुनाव के दौरान कार्यवाही का संचालन करता है. इस लिहाज से बीजेपी के पार्षद को पीठासीन अधिकारी बनाना बेहद महत्वपूर्ण है. मेयर के चुनाव के बाद मेयर पीठासीन हो जाता है और फिर उसके बाद डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी ( स्थायी समिति) के 6 सदस्यों का चुनाव करवाता है.

अनुभवी पार्षद को पीठासीन अधिकारी बनाने की परंपरा

पीठासीन अधिकारी को नामित करने के मकसद से एमसीडी की ओर से उपराज्यपाल कार्यालय को सभी 250 पार्षदों के नाम की सूची भेजी गई थी. पीठासीन अधिकारी वहीं बन सकता है जो मेयर या डिप्टी मेयर पद की लड़ाई में उम्मीदवार नहीं हो. इसके साथ ही उसे एमसीडी की कार्यप्रणाली की अच्छी जानकारी भी हो.  इस लिहाज से अनुभवी पार्षद को पीठासीन अधिकारी (प्रोटेम स्पीकर) बनाने की परंपरा रही है.  

सत्या शर्मा निभा चुकी हैं मेयर की जिम्मेदारी

बीजेपी पार्षद सत्या शर्मा तीसरी बार पार्षद बनीं हैं. वो पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर पद की जिम्मेदारी भी निभा चुकी हैं.  वहीं मुकेश गोयल 1997 से पार्षद हैं.  इस बार ने छठी बार पार्षद बनें हैं. इसी को आधार बनाकर आम आदमी पार्टी एलजी के फैसले नाखुश है. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने एलजी के फैसले की निंदा करते हुए  ट्विटर पर लिखा है कि सबसे सीनियर सदस्य को ही प्रोटेम स्पीकर या पीठासीन अधिकारी बनाने की परंपरा रही है. उन्होंने बीजेपी पर लोकतांत्रिक परंपराओं और संस्थाओं को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी का कहना है कि सत्या शर्मा को एमसीडी कार्यप्रणाली की बेहतर समझ है क्योंकि वो पहले मेयर रह चुकी हैं और एलजी ऑफिस की ओर से कोई भी फैसला पक्षपातपूर्ण नहीं किया गया है.

एमसीडी मेयर चुनाव में वर्चस्व की लड़ाई

दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के 15 साल की सत्ता को खत्म करते हुए जीत दर्ज की थी. इसके बावजदू बीजेपी के कई नेताओं ने दावा किया था कि मेयर तो बीजेपी का ही पार्षद बनेगा. बीजेपी पार्षद को पीठासीन अधिकारी बनाए जाने से आम आदमी पार्टी की चिंता बढ़ गई है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि एलजी ऑफिस ने ओर से ये फैसला बीजेपी के इशारे पर लिया गया है.  

मनोनीत पार्षदों को लेकर बढ़ा विवाद

दिल्ली नगर निगम के लिए 10 पार्षद मनोनीत करने का प्रावधान है. गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक ये अधिकार दिल्ली के उपराज्यपाल के अधीन है. अनुभवी लोगों को इस पद के लिए मनोनीत किया जाता है. आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि उपराज्यपाल ने जिन 10 लोगों को पार्षद के तौर पर मनोनीत किया है, वे सभी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. ये मनोनीत पार्षद मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में वोट नहीं डाल सकते. लेकिन वार्ड समिति के चुनाव में मनोनीत पार्षदों को वोटिंग का अधिकार दिया गया है. दिल्ली हाईकोर्ट के 27 अप्रैल 2015 के आदेश के बाद इन्हें वार्ड समिति के चुनाव में वोटिंग का अधिकार मिला हुआ है.  आम आदमी पार्टी को यही डर सता रहा है कि मनोनीत पार्षद वार्ड समिति और स्थायी समिति में बीजेपी का दखल बढ़ाने में मददगार साबित होंगे. इससे एमसीडी के रोजमर्रा के कामों में बाधा पैदा हो सकती है. 

केजरीवाल ने एलजी को भेजी चिट्ठी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखी है. उनका कहना है एलजी की ओर से एल्डरमैन को मनोनीत करना गलत है. उन्होंने इसे असंवैधानिक बताया है. केजरीवाल ने इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ बताते हुए कहा है कि एलजी की ओर से 10 पार्षदों को जानबूझकर मनोनीत किया गया है, ताकि एमसीडी के 12 में से 3 जोन में ये सदस्य प्रतिनिधित्व कर सकें. उनका कहना है कि ये फैसला एमसीडी के स्टैंडिंग कमेटी (स्थायी समिति) की संरचना बीजेपी के अनुकूल  बनाने के लिए किया गया है. केजरीवाल का सीधे-सीधे आरोप है कि एल्डरमैन के जरिए स्टैंडिंग कमेटी के कामकाज में बीजेपी दखल बढ़ाना चाहती है. 

 

संवैधानिक प्रक्रियाओं के उल्लंघन का आरोप

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर 10 एल्डरमैन की नियुक्ति में सरकार को बाइपास करने को लेकर  सवाल उठाए हैं. सिसोदिया का कहना है कि ये राज्य सूची से जुड़ा विषय है और ऐसे में इन 10 मनोनीत पार्षदों को शपथ नहीं दिलाया जाना चाहिए. आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना का कहना है कि दिल्ली सरकार मनोनीत पार्षदों के लिए 10 नाम एलजी को भेजे थे. एलजी ने दिल्ली सरकार के नाम पर गौर किए बिना एमसीडी कमिश्नर से मनोनीत पार्षदों की फाइल भेजने को कहा. आम आदमी पार्टी इसे संवैधानिक प्रक्रिया के खिलाफ बता रही है. 

एलजी ऑफिस ने आरोपों को बताया निराधार

हालांकि एलजी दफ्तर की ओर से दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के आरोपों को निराधार बता गया है. एलजी ऑफिस की ओर से कहा गया है कि DMC एक्ट के तहत पार्षदों को मनोनीत करने का अधिकार उपराज्यपाल के पास है. 2022 के संशोधन के बाद DMC एक्ट में सरकार शब्द को केंद्र सरकार (central government) शब्द से बदल दिया गया था. पार्षदों को मनोनीत करने के मुद्दे पर राज्य सरकार के सलाह को मानने के लिए उपराज्यपाल बाध्य नहीं हैं. एलजी ऑफिस के एक अधिकारी ने कहा है कि अगर उन्हें लगता है कि कदम अवैध और असंवैधानिक है तो वे ओछी बयानबाजी करने के बजाय अदालतों का रुख क्यों नहीं करते.

'संवैधानिक प्रक्रियाओं का सम्मान नहीं करती है AAP' 

वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी  को संवैधानिक प्रावधानों के लिए कोई सम्मान नहीं है.  उन्होंने आगे कहा कि ये अजीब है कि आतिशी कह रही हैं कि एलजी ने 10 एल्डरमैन की नियुक्ति में कानूनी प्रक्रिया को दरकिनार कर दिया है. संशोधित डीएमसी अधिनियम के मुताबिक एलजी को एल्डरमैन को नामित करने का  पूरा अधिकार है. AAP को विक्टिम कार्ड खेलना बंद करना चाहिए. 

दिल्ली एमसीडी में AAP को है बहुमत

दिल्ली एमसीडी के 250 वार्ड पर 4 दिसंबर 2022 को वोटिंग हुई थी. 7 दिसंबर को नतीजे आए थे. इनमें आम आदमी पार्टी 134 सीटों पर जीत दर्ज कर एमसीडी में बहुमत हासिल करने में कामयाब रही थी.  वहीं 15 साल से एमसीडी की सत्ता पर काबिज बीजेपी सिर्फ 104 सीट ही जीत पाई थी.  कांग्रेस को 9 वार्ड में जीत मिली थी.  इनके अलावा 3 अन्य पार्षद चुने गए थे. 

मेयर चुनाव में कौन-कौन वोट कर सकते हैं?

मेयर के चुनाव में सिर्फ एमसीडी के लिए चुने गए 250 पार्षद ही वोट नहीं डालते हैं. इनके अलावा दिल्ली विधानसभा के 14 विधायक भी मेयर चुनाव में वोट डालने के लिए मनोनीत किए जाते हैं.  विधायक को मेयर चुनाव में वोट डालने के लिए मनोनीत करने का अधिकार विधानसभा स्पीकर के पास होता है. इस बार इन 14 में से 13 एमएलए आम आदमी पार्टी से हैं.  इनके साथ ही दिल्ली के 7 लोकसभा सांसद और 3 राज्य सभा सांसद भी  वोट डालते हैं. इस तरह से मेयर के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल ( electoral college) में कुल 274 सदस्य हो जाते हैं. संख्या बल के लिहाज से आम आदमी पार्टी के पास 150 वोट हैं. वहीं बीजेपी के पास संख्या बल बहुमत से काफी कम है. हालांकि इसके बावजूद आम आदमी पार्टी की चिंता बनी हुई है. 

मेयर चुनाव में दल-बदल कानून नहीं होता लागू

मेयर चुनाव की सबसे बड़ी बात है कि वोटिंग सीक्रेट बैलेट के जरिए गुप्त तरीके (secret voting)से होती है. पूरी प्रक्रिया को निश्चित करने की जिम्मेदारी उपराज्यपाल की ओर से मनोनीत पीठासीन अधिकारी की होती है.  इसमें व्हिप जैसी कोई व्यवस्था नहीं है. कोई भी पार्षद किसी को भी वोट कर सकता है. एमसीडी मेयर पद के चुनाव में दल-बदल कानून (anti-defection law) लागू नहीं होता है.  इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि सीक्रेट बैलेट के जरिए किसने किसे वोट किया ये जानना असंभव है. बहुमत होने के बावजूद आम आदमी पार्टी के लिए ये चिंता की बात है.    

चंडीगढ़ में मेयर चुनाव की घटना अभी भी आम आदमी पार्टी के जेहन में जरूर होगी. जनवरी 2022 में चंडीगढ़ में 35 वार्ड में से सिर्फ 12 पर जीत हासिल करने के बावजूद बीजेपी अपने उम्मीदवार को मेयर बनाने में सफल रही थी. वहीं आम आदमी पार्टी 14 सीटों पर जीत दर्ज कर चंडीगढ़ नगर निगम में सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. इससे बावजूद वो अपना मेयर नहीं बनवा पाई थी.

ये भी पढ़ें:

Karnataka Congress: क्या कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की होगी नैया पार, या फिर सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार के बीच वर्चस्व की लड़ाई में डूबेगी लुटिया

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

IND vs SA T20 World Cup: टीम इंडिया बनी विश्व विजेता... पीएम मोदी से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे तक ने दी बधाई, जानें क्या कहा
टीम इंडिया बनी विश्व विजेता... पीएम मोदी से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे तक ने दी बधाई, जानें क्या कहा
Weather Updates: दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन राज्यों में भी जमकर होगी बरसात, IMD से जानिए आज के मौसम का हाल
दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन राज्यों में भी जमकर होगी बरसात, IMD से जानिए आज के मौसम का हाल
बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया टी-20 वर्ल्ड कप की जीत का जश्न, खुशी से झूमीं रवीना टंडन, विवेक बोले- 'इमोशनल अत्याचार'
बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया टी-20 वर्ल्ड कप की जीत का जश्न, खुशी से झूमीं रवीना
केदारनाथ धाम में बाबा के भक्तों का सैलाब, अब तक 10 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
केदारनाथ धाम में बाबा के भक्तों का सैलाब, अब तक 10 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

17 साल बाद भारतीय टीम ने T20 World Cup का ख़िताब जीता, SA को 7 रनों से हराया| Sports LIVEIND vs SA : Virat Kohli ने T20 World Cup जीतने के बाद की T20 से संन्यास की घोषणा | Sports LIVEDelhi Kidnapping: हर मम्मी-पापा को डराने वाली कहानी ! | ABP NewsSunita Williams: अंतरिक्ष में कितने जोखिम...कहां फंसी सुनीता विलियम्स ? | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
IND vs SA T20 World Cup: टीम इंडिया बनी विश्व विजेता... पीएम मोदी से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे तक ने दी बधाई, जानें क्या कहा
टीम इंडिया बनी विश्व विजेता... पीएम मोदी से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे तक ने दी बधाई, जानें क्या कहा
Weather Updates: दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन राज्यों में भी जमकर होगी बरसात, IMD से जानिए आज के मौसम का हाल
दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन राज्यों में भी जमकर होगी बरसात, IMD से जानिए आज के मौसम का हाल
बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया टी-20 वर्ल्ड कप की जीत का जश्न, खुशी से झूमीं रवीना टंडन, विवेक बोले- 'इमोशनल अत्याचार'
बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया टी-20 वर्ल्ड कप की जीत का जश्न, खुशी से झूमीं रवीना
केदारनाथ धाम में बाबा के भक्तों का सैलाब, अब तक 10 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
केदारनाथ धाम में बाबा के भक्तों का सैलाब, अब तक 10 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
IND vs SA: टीम इंडिया की जीत पर मध्य प्रदेश में दिवाली जैसा जश्न, आतिशबाजी और ढोल की थाप पर झूम उठे लोग
टीम इंडिया की जीत पर मध्य प्रदेश में दिवाली जैसा जश्न, आतिशबाजी और ढोल की थाप पर झूम उठे लोग
Designer Lehenga: सोनम कपूर के ये पांच डिजाइनर लहंगे आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, जरूर करें ट्राई
सोनम कपूर के ये पांच डिजाइनर लहंगे आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, जरूर करें ट्राई
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान, बढ़ जाएगी कांग्रेस-AAP खेमे की टेंशन
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान, बढ़ जाएगी कांग्रेस-AAP खेमे की टेंशन
Delhi Monsoon News: दिल्ली में IMD का अलर्ट, आप बना रहे कोई नया प्लान तो पहले पढ़ लें मौसम का पूर्वानुमान
दिल्ली में IMD का अलर्ट, आप बना रहे कोई नया प्लान तो पहले पढ़ लें मौसम का पूर्वानुमान
Embed widget