नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है क्योंकि मौसम विभाग ने हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.


शहर के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. शहर का न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस पर रहा. सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 54 फीसदी दर्ज की गई.


मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश या आंधी आने के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें-


ओडिशा में फोनी तूफान की दस्तक, 175 kmph की रफ्तार से चल रही हैं हवाएं, कई इलाकों में भारी बारिश


यूपी और बिहार समेत इन राज्यों में कहर बरपा सकता है फोनी, चेतावनी जारी


Fani तूफान: राहत-बचाव टीम ने 500 से अधिक गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया, कई घरों में गूंजी किलकारियां


जम्मू कश्मीरः शोपियां में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के एक कमांडर समेत दो आतंकियों को किया ढेर