Arvind Kejriwal News: ED का आरोप बेल के लिए जेल में आम और मिठाई खा रहे केजरीवाल, दिल्ली CM के वकील बोले- डॉक्टर ने जो कहा वही दिया जा रहा
Arvind Kejriwal Bail News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी याचिका में हफ्ते में तीन दिन डॉक्टर से वर्चुली कंसल्ट की इजाजत मांगी थी. इस पर ईडी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल जानबूझकर मीठा खा रहे हैं.
![Arvind Kejriwal News: ED का आरोप बेल के लिए जेल में आम और मिठाई खा रहे केजरीवाल, दिल्ली CM के वकील बोले- डॉक्टर ने जो कहा वही दिया जा रहा Delhi Liquor case Arvind Kejriwal having aloo puri mango sugar in tihar jail says ED in Court Arvind Kejriwal News: ED का आरोप बेल के लिए जेल में आम और मिठाई खा रहे केजरीवाल, दिल्ली CM के वकील बोले- डॉक्टर ने जो कहा वही दिया जा रहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/570ff6639d472454eb9dd94a3388706d1713433490225708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने दावा किया कि उनके घर से जानबूझकर मीठा खाना भेजा जा है, ताकि उनका शुगर लेवल बढ़ जाए. ईडी की ओर से पेश वकील जुहैब हुसैन ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल के घर से जानबुझ कर ऐसा खाना आ रहा है, जिससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए. वकील ने कहा, "उन्हें जानबूझकर घर से आलू, पूरी, आम, मिठाई और मीठी चीजें दी जा रही हैं, ताकि मेडिकल ग्राउंड पर वे बेल ले सकें. हमने जेल ऑथोरिटी से रिपोर्ट मांगी है."
केजरीवाल के वकील ने क्या कहा?
सीएम अरविंद केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने ईडी के वकील की दलीलों का विरोध करते हुए कहा कि इस बयान मीडिया के लिए दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल का फास्टिंग शुगर 243 था, जो कि बहुत ज्यादा है. उन्हें डॉक्टर्स की ओर से निर्देशित भोजन ही दिया जा रहा है."
अरविंद केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने ईडी के वकील की दलीलों का विरोध करते हुए कहा कि इस तरह के बयान मीडिया के लिए दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल का फास्टिंग शुगर 243 था, जो कि बहुत ज्यादा है. उन्हें डॉक्टर्स की ओर से निर्देशित भोजन ही दिया जा रहा है."
#WATCH | Advocate Vivek Jain, counsel for Delhi CM Arvind Kejriwal says, "This is an issue made by ED so that home-cooked food should also be stopped. This concerns his health. Whatever he is having is as per the doctor's prescribed diet. The matter is sub judice, we do not want… pic.twitter.com/2rvFEn2nS3
— ANI (@ANI) April 18, 2024
कोर्ट ने मांगा डाइट चार्ट
कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के वकीलों से कहा कि हम जेल से रिपोर्ट मांगेंगे. कोर्ट ने कहा कि आप हमें अरविंद केजरीवाल का डाइट चार्ट उपलब्ध कराएं. ईडी की ओर से कहा गया कि आप जेल के डीजी से रिपोर्ट मांग सकते हैं. इस मामले में अगली सुनवाई 19 अप्रैल दोपहर 2 बजे होगी.
कोर्ट में ईडी की ओर से लगाए गए आरोप के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने कहा कि उन्हें जेल में वही खाना दिया जा रहा है, जो डॉक्टर ने बताया है. जैन ने कहा, "ईडी की ओर से जानबूझकर यह मुद्दा बनाया गया, ताकि उनके घर से आने वाला खाना बंद हो जाए. यह अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य का मामला है."
क्या थी याचिका?
दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल की नियामत जांच की मांग वाली याचिका राउज एवेन्यू कोर्ट में लगाई गई थी. केजरीवाल के वकील ने कहा था कि उनका शुगर लेवल लगतार फलक्चुएट हो रहा है, उनकी गिरफ्तारी से पहले जिस डॉक्टर से उनकी जांच होती थी, उस डॉक्टर से हफ्ते में तीन दिन वर्चुली कंसल्ट की इजाजत दी जाए. याचिका में केजरीवाल के वकील ने कहा कि ईडी हिरासत के दौरान केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल 46 तक आ गया था.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: अनंतनाग के मुकाबले में आया ट्विस्ट! आमने-सामने होंगे I.N.D.I.A. के दो घटक दल, नजरें BJP पर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)