AAP On Manish Sisodia's ED Custody: दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की 5 दिनों की ईडी रिमांड बढ़ा दी गई है. इसको लेकर पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जांच एजेंसियों के साथ-साथ बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. उनका कहना है कि कितनी भी जांच हो जाए, जब कुछ किया ही नहीं तो डर किस बात का.


आप से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, “मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में रखा गया है. इस पूरा मामले का न कोई सिर है और न पैर है. कहते हैं कि मनीष सिसोदिया ने भष्टाचार कर दिया. 14 घंटे सीबीआई की छापेमारी हुई, पूरा घर खोद डाला. कुछ नहीं मिला. गांव में छापेमारी की कुछ नहीं मिला. ऑफिस में छापेमारी की कुछ नहीं मिला. बैंक लॉकर को चेक कर लिया वहां भी कुछ नहीं मिला.”


'CBI की पहली चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं'


उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “सीबीआई ने लोगों की गवाही ली और इसके बाद पहली चार्जशीट दाखिल की तो मनीष सिसोदिया का नाम नहीं आया. दोबारा लोगों की गवाही के आधार पर चार्जशीट दाखिल की गई, उसमें भी उनका नाम नहीं आया. जबरन अपने आका के कहने पर सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया.”


सीबीआई के साथ-साथ ईडी भी निशाने पर


संजय सिंह ने सीबीआई के साथ-साथ ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा, “पहले सीबीआई ने रिमांड ली और जब ये रिमांड पूरी हो रही थी तो ईडी आ जाती है कि हमें भी पूछताछ करनी है रिमांड चाहिए.” उन्होंने तंज करते हुए कहा, “ये वही ईडी है जिसे इस मामले में अभी तक कुछ नहीं पता था और जैसे ही सीबीआई की रिमांड खत्म होने वाली थी वैसे ही सामने आती है और कहती है हमें भी रिमांड चाहिए. 7 दिन की रिमांड पर पूछताछ कर चुके हैं, फिर कहते हैं कि अभी और पूछताछ करनी है रिमांड दो.”


संजय सिंह का पीएम मोदी पर हमला


इसके अलावा संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, “मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के अंदर शिक्षा का मॉडल तैयार किया और आपने उसी के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया. इतनी लंबी रिमांड ईडी और सीबीआई की. ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों के साथ भी नहीं किया जाता. नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने प्रधानमंत्री बनाया और आप मनीष सिसोदिया के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं.”


ये भी पढ़ें: AAP Vs BJP: आप नेता संजय सिंह बोले- सारे नेताओं का एनकाउंटर करवा दिया जाए तो पीएम मोदी सुकून से 8 घंटे सो पाएंगे