Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली में शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर घमासान मचा हुआ है. इस मामले को लेकर सीबीआई (CBI) ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर पर छापेमारी की थी. सिसोदिया समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. इसके बाद बीजेपी (BJP) सहित कई पार्टियों ने आप (AAP) को घेर लिया था और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे. इस विवाद पर abp न्यूज के लिए C-Voter ने त्वरित सर्वे किया है. इस सर्वे में 2102 लोगों से हिस्सा लिया.


इस सर्वे में चौंकाने वाली बात सामने आई है. सी-वोटर के इस सर्वे में ज्यादातर लोगों ने माना कि मनीष सिसोदिया पर हुई कार्रवाई से अरविंद केजरीवाल की छवि को नुकसान हुआ है. सर्वे में सवाल किया गया कि क्या सिसोदिया पर आरोप से सीएम केजरीवाल की छवि को नुकसान हुआ? जिस पर 54 % लोगों ने हां में जवाब दिया और 46 % ने ना कहा. 


बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को भी घेरा


बता दें कि, शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई की छापेमारी के बाद बीजेपी ने आप और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा था. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि मनीष सिसोदिया अगर आपकी शराब नीति सही थी, तो आपने इसे वापस क्यों लिया. उन्होंने आरोप लगाया था कि सिसोदिया इस कथित घोटाले में नंबर एक आरोपी हैं, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इसके सरगना हैं. बीजेपी (BJP) के आरोपों पर आप (AAP) ने भी पलटवार किया था और इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित साजिश बताया था. 


नोट:  दिल्ली में शराब नीति के विवाद पर abp न्यूज के लिए ये त्वरित सर्वे C-voter ने किया है. इस सर्वे में 2102 लोगों से हिस्सा लिया. सर्वे के नतीजे लोगों की व्यक्तिगत राय पर आधारित हैं. इससे abp न्यूज का कोई लेना-देना नहीं है.


ये भी पढ़ें-


AAP Vs BJP: 'मनीष सिसोदिया के पास BJP की रिकॉर्डिंग' दावे ने ला दिया सियासी भूचाल, जानिए बड़ी बातें


Gujarat: अरविंद केजरीवाल बोले- सुन रहे थे कि मनीष सिसोदिया को 10 दिन में गिरफ्तार करेंगे लेकिन अब...