(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Liquor Policy Case: आज खत्म हो रही आप सांसद संजय सिंह की रिमांड, राउज एवेन्यू कोर्ट में ED करेगी पेश
Delhi Liquor Scam: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आरोपी बनाया गया है. संजय सिंह ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है.
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह की 5 दिन की ईडी की हिरासत आज यानी मंगलवार (10 अक्टूबर 2023) को खत्म हो रही है. ईडी दोपहर बाद संजय सिंह को एक बार फिर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी.
संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ED उनके दो करीबियों सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी से भी पूछताछ कर चुकी है. इतना ही नहीं दिनेश अरोड़ा और संजय सिंह को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की गई. ED का दावा है कि सर्वेश मिश्रा के जरिए ही 2 करोड रुपए संजय सिंह को पहुंचाए गए थे.
संजय सिंह से ईडी ने पूछे 100 सवाल
संजय सिंह से ईडी ने 100 से ज्यादा सवाल पूछे हैं. सर्वेश मिश्रा और संजय सिंह दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई है. ईडी की पूछताछ वाली स्पेशल टीम में वो अधिकारी शामिल हैं जो शराब घोटाला मामले की जांच कर रहे हैं. इसमें ईडी के वो अधिकारी भी शामिल हैं जिन्होंने बाकी आरोपियों से बात की है.
संजय सिंह से कुल मिलाकर दो राउंड में सवाल पूछे गए. इनमें से ज्यादातर सवाल वो हैं जिनको सर्वेश मिश्रा से पूछताछ के बाद जोड़ा गया. ईडी ने कहा है कि संजय सिंह की तरफ से पूछताछ में सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने कई सवालों के जवाब नहीं दिए हैं.
क्या है पूरा मामला?
शराब घोटाले को लेकर ईडी की तरफ से जो चार्जशीट दायर की गई है, उसमें दिनेश अरोड़ा को आरोपी बताया गया है. लेकिन अब वह सरकारी गवाह बन चुका है. उसने बताया है कि संजय सिंह के कहने पर उसने आप के लिए फंड इकट्ठा किए. अरोड़ा ने पैसे इकट्ठा किए और फिर उसे चेक के जरिए सिसोदिया को सौंपा. ईडी का कहना है कि शराब नीति के जरिए कुछ व्यापारियों को फंड के बदले में फायदा पहुंचाने के लिए रिश्वत ली गई. ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम भी है. इसलिए उनको गिरफ्तार किया गया है.