(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Liquor Policy Case: शराब कारोबारी अरुण पिल्लई की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 दिन बढ़ाई हिरासत, 16 मार्च को किया जाएगा पेश
Delhi Liquor Policy Case Update: आबकारी नीति मामले में हिरासत में अरुण रामचंद्र पिल्लई ने दबाव में आकर बयान वापस लेने की अर्जी दाखिल की थी.
10 मार्च को पिल्लई ने उसी अदालत के समक्ष एक आवेदन दायर किया जिसमें मामले में जांच एजेंसी को दिए गए अपने बयानों को वापस लेने की मांग की गई थी. इसके चलते अदालत ने ईडी को नोटिस जारी किया. उनकी गिरफ्तारी ईडी द्वारा इस मामले में की गई 11वीं गिरफ्तारी है.
अरुण पिल्लई ने दबाव में आकर...
वहीं, अब खबर है कि तेलंगना सीएम चंद्रशेखराव की बेटी के. कविता के दबाव में आकर अरुण पिल्लई ने बयान वापस लेने की याचिका दायर की थी. ईडी ने 11 मार्च को के. कविता से पूछताछ की थी. हालांकि, एक दिन पहले ही अरुण पिल्लई ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अपने बयान को वापस लेने की बात कही थी.
अरुण पिल्लई ने बयान में बताया था कि...
ईडी के समक्ष पहले दर्ज किए गए अपने बयान में अरुण रामचंद्र पिल्लई ने बताया था कि कैसे "साउथ ग्रुप" ने दिनेश अरोड़ा के माध्यम से विजय नायर को कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. बाद में आरोप लगाया गया कि के. कविता ने बैकडोर से दिल्ली स्थित निर्माता इंडो स्पिरिट्स के 65% शेयर (प्रॉक्सी) प्राप्त कर लिए. इन 65% शेयरों में अरुण रामचंद्र पिल्लई के पास कथित तौर पर 32% प्रॉक्सी शेयर थे.
अदालत में ईडी ने कहा कि पिल्लई का "बयान वापस लेने" का निर्णय एक "तय रणनीति" के तहत लिया गया है. एजेंसी ने के. कविता के पूर्व ऑडिटर बुच्चीबाबू को 15 मार्च को तलब किया है जबकि 16 मार्च को के.कविते से फिर से दूसरी मर्तबा पूछताछ होगी.
यह भी पढ़ें.