(Source: Poll of Polls)
Delhi Excise Policy Case: 'गीता, डायरी और...', मनीष सिसोदिया ने न्यायिक हिरासत के दौरान कोर्ट से मांगी इन चीजों की इजाजत
Liquor Policy Case: सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बीती 26 फरवरी को आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था.
Manish Sisodia Judicial Custody: सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी आप के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सोमवार को अदालत में पेश किया. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत अवधि 20 मार्च तक बढ़ाई है. मनीष सिसोदिया के वकील ने न्यायिक हिरासत की अवधि के दौरान उन्हें चश्मा, डायरी, पेन और गीता ले जाने के लिए अदालत की अनुमति मांगी.
कोर्ट की सुनवाई के बाद आप के वकील सोमनाथ भारती ने कहा कि सीबीआई ने यह मान लिया है कि इनके (मनीष सिसोदिया) पास कुछ है नहीं. प्रक्रिया के तहत 10 मार्च को जमानत आवेदन पर सुनवाई है, मनीष सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में 20 मार्च तक रखा जाएगा. मनीष जी ने कोर्ट में जो मांगे रखी थी उन्हें मान लिया गया है.
कोर्ट ने सिसोदिया की मांगे मानी
उन्होंने बताया कि विपश्यना सेल की उनकी मांग को न्यायालय ने मंजूर किया और भागवत गीता, डायरी पेन व चश्मे की मांग की गई थी उसे भी माना गया है. उन्होंने कहा कि आज कोर्ट के अंदर एक अजीब से स्थिति बनी थी जिसमें सीबीाई के वकील ने कहा करते आप हैं और बदनामी हमारी हो रही है. सीबीआई को इसका एहसास हो गया है कि किस प्रकार से वे राजनीतिक दबाव में गलत काम कर रहे हैं.
सीबीआई ने कोर्ट में क्या कहा?
सोमवार को सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने कहा कि अभी हम और रिमांड नहीं मांग रहे हैं, लेकिन अगले 15 दिनों में हम इसकी मांग कर सकते हैं. सीबीआई ने अदालत में आप समर्थकों पर मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया.
सीबीआई के वकील ने कहा कि तलाशी ली गई, वारंट लिया गया, आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट को हर बात की जानकारी दी जा रही है. उधर, कहा जा रहा है कि सीबीआई अवैध काम कर रही है. कोर्ट ने इसपर कहा कि अगर उन्हें लगता है कि कोई चीज गैरकानूनी है तो वे उसे चुनौती दे सकते हैं.
तिहाड़ में हाई लेवल मीटिंग शुरू
सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद तिहाड़ जेल में हाई लेवल मीटिंग शुरू हो गई है. मनीष सिसोदिया को किस जेल में रखना है उसको लेकर तिहाड़ प्रशासन की मीटिंग हो रही है.
ये भी पढ़ें-
Manish Sisodia Case: तिहाड़ में मनेगी मनीष सिसोदिया की होली, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए